Black Coffee Ke Fayde क्या है और इसे किस समय पीना चाहिए?

author Mayank Content Writer

क्या ब्लैक कॉफ़ी सेहत के लिए सबसे सही हैं? ये आर्टिकल उन सभी लोगो के लिए हैं जो कॉफ़ी पीना पसंद करते हैं और जानना चाहते हैं की Black Coffee Ke Fayde क्या क्या हैं? 

मुझे 1 अक्टूबर का इंतज़ार हर साल रहता हैं पता हैं क्यूँ? इस दिन International Coffee Day मनाया जाता हैं। में ब्लैक कॉफ़ी पिने का शौक़ीन हूँ। मगर जब पिछले साल International Coffee Day था तो मेने ब्लैक कॉफ़ी के बारे में काफी रिसर्च किया जिससे पता लगे मुझे कुछ ऐसे ऐसे बेनिफिट्स जो की मेने कभी नहीं सुने। 

मेने तुरंत अपने दोस्तों से Black Coffee Ke Fayde शेयर किये और वे लोग भी एकदम हैरान रह गए। मुझे पूरी उम्मीद हैं की आप लोग भी निचे दिए गए बेनिफिट्स को पढ़ेंगे और अपने सभी दोस्तों से ये आर्टिकल शेयर करेंगे।

चाय को पसंद करने वाले लोग ये आर्टिकल पढ़े: Which Green Tea is Best for Weight Loss?

Black Coffee Ke Fayde

Black Coffee Ke Fayde जो बेहद कम लोग जानते हैं

जो वेब्सीटेस केवल चाय या कॉफ़ी पर ही लिखते हैं मेने उन वेब्सीटेस पर रिसर्च करके पता लगाए कुछ बढ़िया Black Coffee Ke Fayde। अगर आपको कॉफ़ी के फायदे नहीं पता तो निचे दिए गए पॉइंट्स को पूरा डिटेल में पढ़े।

क्या आपके घर में भी किसी को डायबिटीज की समस्या हैं? वैसे तो ये आज कल हर किसी को हैं और वे लोग डॉक्टर्स की सलाह लेकर सही दवाये ले रहे हैं। मगर टाइप 2 डायबिटीज को ख़तम करना हैं तो ब्लैक कॉफ़ी पीना आज से ही शुरू कर दो। जो भी आपकी डाइट हैं उसमे अब ब्लैक कॉफ़ी भी होनी चाहिए क्योंकि टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम करने में सहयता करेगी। मगर याद रहे की ब्लैक कॉफ़ी बिना चीनी के ही पिए।

लोग gym जाते हैं मोटापा कम करने को लेकिन फिर भी मोटापा कम करना बेहद कठिन काम हैं। आपको आपके gym ट्रेनर ने जरूर एक डाइट प्लान बताया होगा और आप रोजाना फॉलो भी कर रहे होंगे। लेकिन अपने डाइट प्लान में ब्लैक कॉफ़ी भी जरूर ऐड करे। इस कॉफ़ी को ऐड करने का इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि ब्लैक कॉफी में कैलोरी कम होती हैं जिससे मोटापा कम होने की सम्भावना हैं। कुछ लोगो का ये भी कहना हैं की अगर मोटापा कम करना हैं तो ब्लैक कॉफ़ी दिन में 2 बार पिणि चाहिए। उम्मीद हैं आप ब्लैक कॉफ़ी पीना आज से शुरू करने जा रहे हैं।

Black Coffee Ke fayde में एक ऐसा फायदा जो बेहद कम लोगो को पता हैं हो वो ये हैं की ये कॉफ़ी आपके लिवर को हेल्थी रखने में मदद करेगा। हानिकारक लीवर एंजाइम के स्तर को कम तो काफी दवाई कम कर सकती हैं मगर ब्लैक कॉफ़ी भी आपकी मदद करेगी। लोग केवल कॉफ़ी पीना पसंद करते हैं उसके फायदे जानने में इतनी रुची नहीं होती। मगर आप ये बेनिफिट्स उन्हें बताएंगे तो मुझे उम्मीद हैं की वो एक कप ब्लैक कॉफ़ी पिने वाले दिन में दो बार पीना शुरू कर देंगे। अपने लिवर को आज ही हेल्थी बनाना शुरू करे।

मेरे घर में मेरे दादाजी को अल्जाइमर रोग था। उनकी उम्र 70 साल थी तो डॉक्टर ने ना केवल कुछ सुझाव दिए की ये कम कैसे करे बल्कि ये भी कहा की आप ब्लैक कॉफ़ी पीना शुरू कर देंगे। हम लोगो ने पूछा भी डॉक्टर से की क्या अल्जाइमर रोग ब्लैक कॉफ़ी पिने से कम किया जा सकता हैं तो डॉक्टर ने आत्मविश्वास से कहा की अल्जाइमर रोग ब्लैक कॉफ़ी पिने से कम किया जा सकता हैं। क्या आपके भी घर में कोई इस रोग से समस्या झेल रहा हैं? आज ही उनका इलाज करवाए और उन्हें ब्लैक कॉफ़ी पिने की आदत बनवाये। Black Coffee Ke fayde में ये सबसे बढ़िया फदया हैं।

Check this Article: Types Of Coffee Beverages in 2024

जब मेने इस बेनिफिट के बारे में पढ़ा तो में खुद हैरान था मगर आप किसी भी कॉफ़ी लवर से पूछेंगे तो वे यही बात बोलेगा की मेमोरी पॉवर बेहतर करनी हैं तो सब पुराने तरीके भुला कर ब्लैक कॉफ़ी पीना शुरू कर दो। मुझे अच्ची तरह याद हैं जब में Black Coffee Ke fayde पर रिसर्च कर रहा था तब लोगो ने कमैंट्स में लिखे भी था की मेमोरी बेहतर करनी हैं तो ब्लैक कॉफ़ी से बढ़िया ड्रिंक कुछ नहीं हैं। इसका मतलब ये हुआ की लोगो ने ब्लैक कॉफ़ी पि कर ये आज़माया हैं की उनकी मेमोरी अच्छी हुई हैं।

एक कॉलेज में पढ़ने वाले से स्टूडेंट से लेकर नौकरी करने वाले तक सभी को स्ट्रेस हैं। स्ट्रेस आज कल कॉमन होता जरा हैं लोग इसे झेलने की आदत दाल चुके हैं। क्या में आपको एक ऐसा फायदा बताऊ जिससे आप न केवल स्ट्रेस कम कर सकते हैं बल्कि डिप्रेशन जैसी समस्या खत्म होने के चांस बहुत हैं? अगर हाँ, तो आज से ही आप लोग ब्लैक कॉफ़ी पीना शुरू करे। ये में इसलिए कहे रहा हूँ  क्योंकि कॉफ़ी के कैफीन शरीर में सिरोटोनिन, डोपामाइन, नोराड्रेनलीन की मात्रा बढ़ाना में जरूर मदद करता हैं। अगर आपको मूड अपना ठीक करना हैं या हल्का करना हैं तो मेरा यही सुझाव हैं की ब्लैक कॉफी पिने की आदत दाल ले।

ब्लैक कॉफी पीने का सही समय क्या हैं?

Black Coffee Ke fayde तो काफी हैं मगर ये भी जरुरी हैं जानना हैं की इसको पिने का भी कुछ सही समय होना चाहिए। कुछ लोग सुभे उठ के ब्लैक कॉफ़ी पीते हैं तो कुछ रात को सोने से पहले। अगर कोई ज़्यादा थकान महसूस कर रहा हैं तो वो एक कप ब्लैक कॉफ़ी का पीता हैं। मगर जब मेने ऑनलाइन रिसर्च किया Black Coffee Ke fayde के बारे में तो मुझे पता चला की एक्सपर्ट का कहना हैं ब्लैक कॉफ़ी सुबह 9:30 से 11:30 बजे के बीच पीना जरूर हैं। 

निष्कर्ष

जो ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं मुझे उम्मीद हैं की आप लोग ब्लैक कॉफ़ी बेहद पसंद करते हो मगर सबको नहीं पता की black coffee ke fayde क्या क्या हैं। तो इस आर्टिकल के जरिये मेने कुछ बढ़िया बेनिफिट्स बताये हैं जो आप लोगो को जरूर जानना चाहिए था। उम्मीद हैं की आपको ऊपर दिए गए हर बेनिफिट का पता चल गया होगा और अब एक कप ब्लैक कॉफ़ी पीना आपकी आदत बन जाएगी। इस आर्टिकल को उन सभी दोस्तों से शेयर करना मत भूलियेगा जो ब्लैक कॉफी रोजाना पीते हैं।

FAQs

Q1. ब्लैक कॉफी कब पीनी चाहिए?

A1. ब्लैक कॉफी को पिने का सही समय हैं सुबह 9:30 से 11:30 बजे के बीच। अपने दिन की शुरुवात एक कप ब्लैक कॉफ़ी पि कर ही करे।

Q2. क्या ब्लैक कॉफी पेट की चर्बी कम करती है?

A2. ऐसा कहा जाता हैं की ब्लैक कॉफी मेटाबोलिज्म बूस्टर है और वजन तेज़ी से कम करने के लिए लोग आज कल रोज़ एक कप ब्लैक कॉफ़ी का पीते हैं।

Q3. 1 दिन में कितनी बार कॉफी पीना चाहिए?

A3. एक कप कॉफ़ी में 70-100 मिलीग्राम कैफीन होता हे तो डॉक्टर्स का भी यही कहना हैं की कॉफी एक दिन में दो या तीन बार ही पीना सही हैं।

About Author

author

Mayank

Content Writer

I am a prolific writer and an avid reader. I am passionate about writing. Love to research, read, and explore the web world.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status