46 Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai?

author Neha Nidhi Content Writer

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai? भारत विश्‍व में एक ऐसा देश जहां पर हर त्‍योहार बहुत ही धुमधाम से मनाया जाता हैं। हर त्‍योहार के लिए फैशनेबल कपड़े खरीदे जाते है।

भारत में कई ऐसे जगह है जहां पर हर तरह के ब्रांड के सबसे सस्‍ता कपड़ा उचित दामों में मिलते हैं।

आप भारत में सबसे सस्ता कपड़ा 2 माध्यम से खरीद सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन। आज इस लेख के द्वारा हम दोनों तरीके के बारे में बात करेंगे।

जहाँ भारत के कोने कोने से लोग शादी विवाह या किसी भी फंक्शन के लिए पर्व त्यौहार के लिए खरीदारी करने के लिए आते हैं और बहुत ही कम दामों में अपने मन मुताबिक बजट के अनुसार बहुत सारा कपड़ा खरीद कर जाते हैं। जैसे अगर ऑफलाइन मार्केटिंग कि बात करे तो  कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, सूरत आदि. यहां पर तरह-तरह के बहुत ही पुराना कपड़ा मार्केट है। और यदि ऑनलाइन मार्केटिंग की बात करे तो freekaamaal, मीशो, फ्लिपकार्ट, अमेज़न आदि।

तो आज इस लेख में हम 46 ऑनलाइन और ऑफलाइन Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai इसकी बात करने वाले है।

Table of Contents

[ Show ]

46 भारत में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है के नाम और सूची 

आज इस लेख के द्वारा हम जानेगे की Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai बाज़ार का नाम और जगह। यह सूची एक लम्बे शोध के बाद तैयार किया गया, जिसमे आपको हम बाज़ार की लोकप्रियता के अनुसार इसको सूचीबद्ध किया गया है। इस लेख में आपको 2 सूची दी गई है, एक ऑनलाइन कि और दूसरी ऑफलाइन की अगर आप बाज़ार में जा कर कपड़े नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है।

Sabse Sasta Offline Shopping

इस सूची में आपको 42 ऑफलाइन सबसे सस्ता कपड़ा के मार्केट का नाम बताया गया है। जहाँ से आप वर्तमान समय में जो फैशन चल रहा है उसी के अनुसार सस्ते दामों में ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते है, और ट्रेंडी लग सकते है। तो आपके लिए  इस लेख में भारत के कई शहरों में सस्ते दाम पर कपड़े खरीदने के कई होलसेल या खुदरा मार्केट के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं।

बाज़ार के नाम 

जगह 

मूल्य सीमा 

सरोजनी नगर मार्केट

दिल्ली 

रु 50-2000

चांदनी चौक

दिल्ली

रु 200-200000

लाजपत नगर 

दिल्ली

रु 100-5000

करोल बाग

दिल्ली

रु 150-2000

गांधीनगर कपड़ा मार्केट

दिल्ली

रु 200- 2500

दिल्ली हाट कपड़ा मार्केट

दिल्ली

रु 500- 2000

अट्टा मार्केट 

नॉएडा, दिल्ली

रु 100-2500

जनपथ मार्केट 

दिल्ली

रु 150- 1500

खान मार्केट 

दिल्ली

रु 200- 5000

पालिका बाज़ार 

दिल्ली

रु 200- 2000

सदर बाज़ार 

दिल्ली

रु 50- 1500

पहाड़गंज मार्केट 

दिल्ली

रु 20-1000

टेक्सटाइल मार्केट

सूरत 

रु 250- 3000

सहारा दरवाजा मार्केट

सूरत

रु 200- 10000

ओल्ड बॉम्बे 

सूरत

रु 300- 5000

चौथा बाज़ार 

सूरत

रु 250- 2000

यूनिवर्सल मार्केट 

सूरत

रु 200- 5000

फैशन मार्केट 

मुंबई 

रु 150- 1000

भुवनेश्वर 

मुंबई

रु 100- 2500

कोलाबा कॉजवे मार्केट

मुंबई

रु 500- 2500

क्राफर्ड मार्केट

मुंबई

रु 300- 1500

हीरा पन्ना मार्केट 

मुंबई

रु 200- 3000

फैशन स्ट्रीट 

मुंबई

रु 150-2500

हजरतगंज मार्केट 

लखनऊ 

रु 100- 2000

जनपथ मार्केट 

लखनऊ

रु 150-1500

भूतनाथ मार्केट 

लखनऊ

रु 200- 2500

अमीनाबाद मार्केट 

लखनऊ

रु 250-2000

पत्रकारपुरम मार्केट

लखनऊ

रु 150- 2000

चांदपोल बाजार

जयपुर 

रु 300- 2000

जौहरी मार्केट 

जयपुर

रु 150- 5000

जयंती मार्केट 

जयपुर

रु 200- 2500

जयपुरी कुर्ती बाज़ार 

जयपुर

रु 150-2500

नगर गढ़ रोड मार्केट 

जयपुर

रु 200- 1500

न्यू मार्केट 

कोलकाता

रु 150-1000

गरियाघाट रोड मार्केट

कोलकाता

रु 200-1500

बड़ा बाज़ार 

कोलकाता

रु 150-5000

कॉलेज स्ट्रीट 

कोलकाता

रु 100-2000

गिरीश पार्क बाज़ार 

कोलकाता

रु 300-1500

खेतान 

पटना

रु 250-50000

चुरी मार्केट 

पटना

रु 100-1000

सब्जी बाज़ार 

पटना

रु 150-2000

दीघा मार्केट 

पटना

रु 100-1500

दिल्ली

दिल्ली भारत का सबसे पुराना शहर है, यहां पर कई वंशों ने राज किया है और उन्होंने ने ही  दिल्ली शहर को अपना राजधानी भी बनाया है।

जो भी राजा ने शासन किया उन्होंने अपनी प्रजा के लिए अपने रानी के लिए कपड़े एवं ज्वेलरी खरीदने के लिए कई मार्केट की शुरूआत की। वह मार्केट आज भी दिल्ली में स्थित है और यहाँ पर सबसे सस्‍ता कपड़ा सही रेट में मिलते हैं।

दिल्ली में  भारत के हर कोने से लोग नौकरी या पढ़ाई करने के लिए भी आते हैं। यहां पर दूसरे शहर से ज्यादा फैशन ट्रेंड भी है इसलिए हर तरह के फैशन के ट्रेंडी कपड़े भी मिलते हैं। इन्ही सब कारणों को देखते हुए दिल्ली सबसे सस्ता कपड़ा के मार्केट में सबसे उपर आता है।

1.सरोजनी नगर मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

सरोजनी नगर मार्केट दिल्ली का एक बहुत ही प्रसिद्ध मार्केट है। जहां पर कम दामों में नए नए ब्रांड के सबसे सस्‍ता कपड़ा और टिकाऊ कपड़े मिलते हैं। इस मार्केट में छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगों के हर तरह के कपड़े मिलते हैं।

यहाँ कि सबसे खासियत चीज़ यह है कि यहां जो भी कपड़े मिलते हैं, वह अच्छे क्वालिटी के साथ उचित मूल्‍य में पाए जाते हैं। अगर किसी को होलसेल में कपड़ा खरीदना है उनके लिए भी सरोजनी नगर मार्केट बहुत ही अच्छा बाजार है।

2. चांदनी चौक

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

चांदनी चौक दिल्ली का बहुत ही पुराना जगह है यह मार्केट भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में सबसे बड़ा मार्केट के रूप में जाना जाता है। यहां पर भारत के हर क्षेत्र से लोग होलसेल में कपड़ा खरीद कर व्यवसाय करते हैं।

चांदनी चौक कपड़ा बाजार में कपड़ों के साथ-साथ हर तरह के ज्वेलरी, हैंडबैग, परफ्यूम, इलेक्ट्रॉनिक सामान और किचन से संबंधित हर तरह के सामान कम रेट में मिल जाते हैं। अगर किसी को कपड़ों का व्यवसाय करना है और उन्हें थोक के भाव से कपड़ा खरीदना है तो चांदनी चौक कपड़ा मार्केट में ऑर्डर करके कपड़ा मंगा सकते हैं।

3. लाजपत नगर मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में लेटेस्ट और डिजाइनर कपड़े बहुत ही कम पैसों में मिल जाते है।  इस मार्केट में कम से कम 100 रू से लेकर 600 रू तक के हर तरह के डिजाइनर कपड़े मिल सकते हैं। अगर कोई मोलभाव करके भी कपड़ा खरीदना चाहता है तो यहां से और भी कम में आसानी से खरीद सकता है।

इस मार्केट में डिजाइनर कपड़ों के साथ-साथ बैग, फुटवियर आदि भी खरीद सकते हैं. यहां पर महिलाओं के कपड़े पुरुषों के कपड़े और सजावट के सामान सस्ते दामों में मिल जाता है। लाजपत नगर कपड़ा मार्केट में कई बड़े-बड़े कपड़ों के शोरूम हैं जहां पर होलसेल में कम रेट में कपड़ा खरीद सकते हैं. यह दिल्ली का बहुत ही प्रसिद्ध मार्केट है।

4. करोल बाग मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

दिल्ली का करोल बाग कपड़ा मार्केट अधिकतर लेडीज कपड़े सस्ते दामों में मिलते हैं. यहां पर लड़कियां अपने पसंद के कपड़े खरीदने के लिए ज्यादातर जाती है।

करोल बाग मार्केट में वेस्टर्न कपड़े, ट्रेडिशनल कपड़े मिलते हैं. कई लोग अपने विवाह के लिए लहंगा, कॉस्मेटिक सामान, ज्वेलरी आदि करोल बाग मार्केट से ही जाकर खरीदना पसंद करते हैं.यहां वेडिंग से जुड़ी हर तरह के सामान उचित रेट में और उच्च क्वालिटी के मिलते हैं।

5. गांधीनगर कपड़ा मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

दिल्ली का गांधीनगर मार्केट एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर कपड़ा होलसेल और रिटेल दोनों तरह से मिलते हैं।  गांधी नगर मार्केट दिल्ली का रेडीमेड कपड़ा खरीदने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां पर हर तरह के डिजाइनर कपड़े नए नए लेटेस्ट स्टाइल में और सही रेट में मिलते हैं।

6. दिल्ली हाट कपड़ा मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

इस मार्केट के नाम से ही पता चलता है कि यहां पर हाथ से बने हुए, हाथ से कारीगरी किए हुए कपड़े बेचे जाते हैं।  दिल्ली हाट कपड़ा मार्केट में सबसे सस्‍ता कपड़ा एवं हस्तनिर्मित कपड़े और सबसे ज्यादा खादी के कपड़े मिलते हैं।

7. अट्टा मार्केट 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

दिल्ली एनसीआर का अट्टा मार्केट  एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर कपड़ा आपको  रिटेल में मिलते हैं।  अट्टा मार्केट दिल्ली एनसीआर का रेडीमेड कपड़ा खरीदने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां पर हर तरह के डिजाइनर कपड़े नए नए लेटेस्ट स्टाइल में और सही रेट में मिलते हैं।

8. जनपथ मार्केट 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

जनपथ दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है, यह मार्केट दिल्ली के सबसे लोकप्रिय स्थान CP में है। यहाँ पर आपको अपने बजट सीमा के अनुसार अच्छे क्वालिटी वाले कपड़े मिल जायेंगे।

9.पालिका बाज़ार 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

यह मार्केट भी CP में ही स्थित हैं, पालिका बाज़ार में आपको लेटेस्ट डिज़ाइनर कपड़े से हर तरह के कपड़े आपको मिल जाएगा। अगर आपको मोल भाव करना आता हैं तो ये मार्केट आपके लिए उपयुक्त हैं, यहाँ आपको 200-1000 तक में अच्छे कपड़े मिल जायेंगे।

10. सदर बाज़ार 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

ये मार्केट थोक और खुदरा दोनों के लिए हैं। यहाँ पर आपको बहुत ही कम कीमत पे काफी और अच्छी चीज़े खरीद सकते हैं। यहाँ आम तौर पर थोक खरीदार ज्यादा जाते है, लेकिन खुदरा विक्रेताओ कि भी भीड़ होती हैं। अगर आप रविवार को इस बाज़ार में जाते हैं तो आपको पैर रखने कि भी जगह नही मिलेगी।

11. पहाड़गंज मार्केट 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

ये मार्केट थोक और खुदरा दोनों के लिए हैं। यहाँ पर आपको बहुत ही कम कीमत पे काफी और अच्छी चीज़े खरीद सकते हैं। यहाँ आम तौर पर थोक खरीदार ज्यादा जाते है, लेकिन खुदरा विक्रेताओ कि भी भीड़ होती हैं। अगर आप रविवार को इस बाज़ार में जाते हैं तो आपको पैर रखने कि भी जगह नही मिलेगी।

12.खान मार्केट 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

खान मार्केट नई दिल्ली, भारत के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है। यह अपनी विभिन्न प्रकार की दुकानों और रेस्तरां, बार और सस्ती कीमतों के लिए जाना जाता है। इन सब चीजों के अलावा आपको यह पे बेहद सस्ते कीमत पे कपड़े भी मिल जायेंगे ट्रेंड के अनुरूप।

सूरत

सूरत गुजरात का एक ऐसा शहर है जिसे कपड़ा उद्योग और डायमंड के व्यवसाय के लिए जाना जाता है। डायमंड का पॉलिशिंग और कटिंग यहां पर किया जाता है। कई लोग सूरत में कपड़ों का और डायमंड का बिजनेस करके बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। इसीलिए सूरत शहर को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी कहा जाता है। सूरत में रेशमी कपड़े और सुती कपड़े मिलते हैं।

यहां पर कई प्रसिद्ध मार्केट है जहां पर कम दामों में कपड़े मिलते हैं या जिन्हें कपड़ों का व्यवसाय करना है; वह भारत के हर क्षेत्र से आकर होलसेल रेट में खरीद कर व्यवसाय करते हैं। सूरत में अगर शॉपिंग करना है सस्ते कपड़े खरीदने हैं, तो वहां के हर एक सबसे सस्‍ता कपड़ा का मार्केट के बारे में जानना भी आवश्यक है। 

12.  टेक्सटाइल मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

टेक्सटाइल मार्केट को वस्त्र बाजार के नाम से भी जाना जाता है. सूरत का बाजार बहुत ही प्रसिद्ध है और यह सबसे पुराने मार्केट के रूप में जाना जाता है. यहां पर हर तरह के डिजाइनर लेटेस्ट फैशन के कपड़े कम दामों में पाए जाते हैं. टेक्सटाइल मार्केट में रेशमी कपड़े और कपड़ों के बुनाई के लिए कई केंद्र स्थापित किए गए हैं. पॉलिस्टर के कपड़े यहां बहुत ज्यादा मात्रा में मिलता है.

14. सहारा दरवाजा मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

सूरत में जितने भी कपड़ा मार्केट हैं उनमें सहारा दरवाजा मार्केट बहुत ही प्रसिद्ध मार्केट है. यहां पर महिलाओं के हर फैशन के कपड़े मिलते हैं जैसे की साड़ी, सलवार कमीज आदि. जब भी शादी विवाह का सीजन होता है या त्यौहार का सीजन होता है तो इस मार्केट में बहुत ही ज्यादा भीड़ होता है. क्योंकि सबसे सस्‍ता कपड़ा और सही क्‍वालिटी में बहुत ज्यादा कपड़े यहां से खरीद सकते हैं.

15. ओल्ड बॉम्‍बे मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

सूरत का ओल्ड बॉम्‍बे मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां पर महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए एक से एक बढ़कर एक डिजाइनर कपड़े और साधारण से साधारण कपड़े मिलते हैं.

यहां पर उच्च क्वालिटी के सही मूल्य पर कपड़े मिल जाते हैं. जब भी किसी त्योहार का सीजन होता है या शादी-विवाह का सीजन होता है तो यहां पर इतना भीड़ होता है कि लोगों के पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पाती है.

16. चौथ बाजार

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

चौथ बाजार सूरत शहर में स्थित है. यह बहुत ही पुराना मार्केट है. यहां पर एक से एक कपड़ों के साथ-साथ बर्तन की भी खरीदारी कर सकते हैं. चौथ बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी सस्ते दामों में मिलते हैं.

17.  यूनिवर्सल टैक्सटाइल मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

सूरत शहर में यूनिवर्सल टैक्सटाइल मार्केट स्थित है. जहां पर अगर बेहतरीन कपड़ों की खरीदारी करनी है तो बहुत ही प्रसिद्ध मार्केट है. खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ थोक विक्रेता भी व्यापार के लिए यहां से कपड़े खरीद कर उच्च क्वालिटी के कपड़े ले जाते हैं. 

इस मार्केट में तरह-तरह के डिजाइनर साड़ी मिलते हैं. साड़ी लहंगा चोली के साथ-साथ एक से बढ़कर एक कढ़ाई वाले कुर्ते और कुर्तियां उच्च क्वालिटी के मिलते हैं.

यहां पर अगर किसी को बूटीक का व्यवसाय करना है तो कपड़े डिजाइन करने के लिए लेस फीते और बुटीक से संबंधित हर तरह के फैंसी सामान मिल सकता है.

मुंबई

मुंबई को माया नगरी के नाम से जाना जाता है इसे एक सपनों के शहर के नाम से लोग पहचानते हैं. मुंबई में कई मंहगे रेस्टोरेंट, कपड़ा मार्केट है. फिल्म सिटी के नाम से प्रसिद्ध मुंबई में कई ऐसे मार्केट भी हैं जहां पर सस्ते दामों में सस्ते कपड़ों का शॉपिंग किया जा सकता है.

18.  फैशन मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

फैशन मार्केट मुंबई का एक बहुत ही बड़ा और प्रसिद्ध मार्केट है. यहां पर कम रेट में बहुत सारा कपड़ा खरीद सकते हैं. यहां पर कई ऐसे कपड़ा का दुकान है जहां पर ब्रांडेड कपड़े कम दामों में मिलते हैं. महिलाएं, पुरुष, बच्चों सभी के लिए सस्ते दामों पर बहुत ही टिकाऊ और उच्च क्वालिटी के कपड़े फैशन बाजार में मिलते हैं.

19.  भुवनेश्वर मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

भुवनेश्वर मार्केट बहुत बड़ा मार्केट है और मुंबई में जितने भी पुराने मार्केट हैं उनमें भुवनेश्वर मार्केट भी एक है. यहां पर दिन हो या रात हो कभी भी जाकर सस्ते दामों में कपड़ों का शॉपिंग कर सकते हैं. एक से एक उच्च क्वालिटी के कपड़ों के साथ-साथ महिलाओं के श्रृंगार के सामान हर तरह के कॉस्मेटिक सामान खरीद सकते हैं.

20. कोलाबा कॉजवे मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

मुंबई का कोलाबा काॅजवे मार्केट में कम दामों में सस्ते कपड़े के साथ-साथ किताब हैंडीक्राफ्ट और हर तरह के वैरायटी के फुटवियर्स बहुत ही कम दामों में खरीद सकते हैं.

21  क्राफर्ड मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

अगर किसी को कपड़ों का व्यवसाय करना है या किसी भी सामान का व्यवसाय करना है तो उनके लिए मुंबई का क्राफर्ड मार्केट बहुत ही बेस्ट मार्केट है. यहां पर सस्ते दामों में अपनी मनपसंद सामानों की खरीदारी किया जा सकता है. इस बाजार का स्थापना 1869 में ब्रिटिश राज्य के समय हुआ था.

क्राफर्ड मार्केट में डिस्काउंट पर बेहतरीन कपड़ों के साथ-साथ चॉकलेट, श्रृंगार के सामान, सुगंध और कई तरह के मुख्य सामान खरीदे जा सकते हैं. क्राफर्ड मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सामान, पार्टी के सजावट के सामान, घरेलू सजावट के सामान और किराना का सामान कम दामों में मिलते हैं.

22.  हीरा पन्ना मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

हीरा पन्ना मार्केट मुंबई का बहुत ही पुराना मार्केट है इस मार्केट में एक ही जगह पर कई तरह के कपड़े सस्ते दामों पर मिल जाते हैं. सबसे खासियत इस मार्केट का यह है कि यहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सामान खरीदने के लिए ग्राहकों को सुविधा दी जाती है.

23.  फैशन स्ट्रीट मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

फैशन स्ट्रीट मार्केट स्टाइलिश कपड़ों के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर कम दामों में हर फैशन के कपड़े मिलते हैं.

लखनऊ

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है. लखनऊ को नवाबों के शहर नाम से जाना जाता है. यहां पर जो भी मार्केट है अच्छे सस्ते और बहुत ही पुराने हैं. यहां पर कई मुस्लिम नवाबों ने राज्य किया है और उन्होंने कई मार्केट का स्थापना किया है. जहां पर हर तरह के सबसे सस्‍ता कपड़ा कम दामों में मिलते हैं.

24. हजरतगंज मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

लखनऊ का हजरतगंज मार्केट बहुत ही पुराना बाजार है यहां पर कई कपड़ों के शोरूम,रेस्टोरेंट, लॉज सिनेमा हॉल आदि है. इस मार्केट में महिलाओं के लिए हर फैशन के कपड़ों के लिए उत्तम बाजार माना जाता है. यहां पर मोलभाव करके लोग सबसे सस्‍ता कपड़ा खरीदते हैं. 

हर सीजन के हिसाब से यहां पर सस्ते दाम में कपड़े मिलते हैं. ऐसा माना जाता है कि हजरतगंज मार्केट में 100 रू से लेकर 1000 और 2000 तक के हर तरह के कपड़े मिल जाते हैं. चिकनकारी कुर्ता कढ़ाई किया हुआ साड़ी हर फैशन के और  गहने आदि यहां पर मिलते हैं.

25.  जनपथ मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

जनपथ मार्केट दिल्ली के साथ लखनऊ में भी स्थित हैं, वैसे तो यह  चमड़े से बने कपड़ों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है. लेकिन यहां पर चिकनकारी साड़ी और रेडीमेड हर तरह के कपड़े कम दामों में मिलते हैं. इस बाज़ार में चमड़े के बेल्ट, फुटवियर, बेल्ट आदि कम दाम में पाए जाते हैं.

26. भूतनाथ मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

लखनऊ का भूतनाथ मार्केट प्रसिद्ध मार्केट में एक माना जाता है. यहां पर भगवान शिव का भूतनाथ मंदिर है इसीलिए यह मार्केट भूतनाथ मार्केट के नाम से जाना जाता है. एक से बढ़कर एक फैशनेबल कपड़ों के साथ-साथ यहां पर फल, मसाला, इलेक्ट्रॉनिक सामान, ज्वेलरी, मिठाई और घरेलू सामान आदि खरीद सकते हैं.

27. अमीनाबाद मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

अमीनाबाद मार्केट शॉपिंग के लिए एक प्रसिद्ध मार्केट माना जाता है. यहां पर जिस व्यक्ति को ज्यादा मोलभाव करना आता है,  मोलभाव के एक्‍सपर्ट हैं उनके लिए यह बहुत फेमस मार्केट है. यहां पर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के लिए हर तरह के सबसे सस्‍ता कपड़ा मिलते हैं. कपड़ों के साथ-साथ इस मार्केट में पुस्तकें, ज्वेलरी, हाथ से बने हुए हर तरह के सामान और घरेलू उपयोग के लिए हर तरह के वस्तुएं मिलती है.

28. पत्रकारपुरम मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

लखनऊ के पत्रकारपुरम मार्केट युवा लोगों के लिए बहुत ही पर्फेक्ट मार्केट है. यहां पर अपने बजट के हिसाब से कपड़े खरीद सकते हैं, जैसे-  शॉर्ट्स, पार्टी वियर ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, कूल प्रिंटेड, t-shirt आदि हर तरह के डिजाइन कपड़े में खरीद सकते हैं.

जयपुर

जयपुर राजस्थान का राजधानी है और इस शहर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. जयपुर में कई प्रसिद्ध राजपूत राजाओं की हवेली भी है. देश विदेश से सैलानी यहां पर जयपुर के सुंदरता एवं पर्यटक स्थल को देखने के लिए आते हैं.

साथ ही जयपुर में राजस्थानी सभ्यता संस्कृति से जुड़े हर तरह के सस्ते दामों में कपड़े खरीदने के लिए लोग हर क्षेत्र से जरूर आते हैं. यहां पर कई ऐसे सस्ते मार्केट है जहां सबसे सस्‍ता कपड़ा हर फैशन के कपड़ों का शॉपिंग कर सकते हैं ‌.

29.  चांदपोल बाजार

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

जयपुर की चांदपोल बाजार में हर जगह से आधा दाम पर समान मिल जाता है. यह राजस्थान का जयपुर का बहुत ही पुराना बाजार है. इस बाजार का स्थापना 1727 में जयपुर के राजा सवाई मानसिंह ने किया था. इस बाजार में बहुत ही कम दामों में कपड़े खरीद सकते हैं.

चांदपोल बाजार में लेडीज कपड़े, कुर्ती, प्लास्टिक के सामान, संगमरमर मूर्ति, जयपुरी जूती, लकड़ी के सामान, किचन के सामान, घरेलू सजावट के सामान और राजस्थानी ज्वेलरी आदि सस्ते दामों पर मिलते हैं.

30.  जौहरी मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

जयपुर का जौहरी मार्केट एक बहुत ही खूबसूरत और फेमस मार्केट है. यहां पर राजस्थानी मोगरा, राजस्थानी बंधनी और पचरंगा लहरिया ज्यादा प्रसिद्ध है. इस बाजार में शादी विवाह से संबंधित कपड़े और पर्व त्योहार से संबंधित सामान बहुत ही उच्च क्वालिटी के सबसे सस्‍ता कपड़ा और उचित रेट में मिल जाता है. 

जौहरी का मतलब ही हीरा होता है यहां पर कई तरह के स्‍टाइलिश ज्‍वेलरी मिलते हैं. जौहरी मार्केट में  स्टाइलिश बच्चों, महिलाओं, पुरुषों के लिए कपड़े मिल जाते हैं साथ ही यहां पर मोबाइल एक्सेसरीज भी उचित रेट में मिलता है.

31. जयंती मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

जयंती मार्केट में हर वैरायटी के कपड़े थोक भाव में एवं खुदरा दोनों तरह से कम दामों में मिलते हैं. इस मार्केट में जो भी सामान मिलते हैं वह ब्रांडेड समान होते हैं.

32.  जयपुरी कुर्ती बाजार

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

वर्तमान समय में कुर्ती और प्लाजो बहुत ही फेमस कपड़ा है. हर कोई सस्ते दामों में कुर्ती और प्लाजो खरीदना चाहता है तो उनके लिए जयपुरी कुर्ती बाजार एक बहुत ही प्रसिद्ध बाजार है. इस बाजार में कई ट्रेडिशनल और बेहतरीन डिजाइन के कुर्ती और प्लाजो मिलते हैं. 

यहां के कुर्ती और प्लाजो भारत के साथ-साथ विश्व के कई क्षेत्रों में डिमांड किया जाता है. जयपुरी कुर्ती बाजार में कई ऐसे होलसेलर फैक्ट्रियां है जहां पर सबसे सस्‍ता कपड़ा मिलता है. यहां पर होलसेल रेट में कई प्रकार के डिजाइनर कपड़ों का सप्लाई किया जाता है. यहां पर 50 रू से लेकर 100 रू तक के डिजाइनर कुर्ती मिल जाते हैं.

33. नगर गढ़ रोड मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

राजस्थान के प्रसिद्ध होलसेल मार्केट में नगर गढ़ रोड मार्केट एक माना जाता है. इस मार्केट चूड़ी और कुर्ती सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. यहां से भारत के कई क्षेत्रों में चूड़ी और कुर्ती का सप्लाई किया जाता है.

यह मार्केट लगभग 2 किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां पर कई तरह के सामान सस्ते दामों में मिलते हैं जैसे कि कुर्ती, लहंगा, साड़ी, कॉस्मेटिक सामान, होजरी आइटम, घरेलू सजावट के सामान, ज्वेलरी, जूती, बच्चों के कपड़े, मुजरिया, जींस, चूड़ी आदि मिलते हैं.

कोलकाता

भारत की राजधानी दिल्ली बनाए जाने से पहले कोलकाता ही भारत की राजधानी था. कोलकाता वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल का राजधानी है. यहां पर ब्रिटिश साम्राज्य के बनाये हुए कई ऐसे पर्यटन स्थल है जहां पर लोग देश विदेश से घूमने के लिए आते हैं.

कोलकाता में सबसे सस्‍ता कपड़ा का बहुत ही सस्ते बाजार है जहां पर हाथ से बने हुए सबसे सस्‍ता कपड़ा कम दामों में मिलते हैं. साथ ही हर तरह के कहानियों की किताब नोबेल आदि मिल जाते हैं.

34. न्यू मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

कोलकाता का न्यू मार्केट जिसे हॉग्स मार्केट के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर सबसे सस्‍ता कपड़ा मिलता हैं. यह कोलकाता का बहुत ही पुराना और प्रसिद्ध मार्केट है. यहां पर लगभग 2000 से भी ज्यादा स्टाल लगाए जाते हैं. जिस पर हर तरह के डिज़ाइनर कपड़े मिलते हैं. कोलकाता की फेमस लाल बॉर्डर वाली साड़ी इसी बाजार में ज्यादा मिलता है जो कि अधिकतर बंगाली महिलाएं दुर्गा पूजा में पहनती है. 

विष्णुपुरी सिल्क साड़ी, तसर कोलकाता के न्यू बाजार में मिलता है. यहां पर सिल्क साड़ियों के साथ-साथ ज्वेलरी, कॉस्मेटिक सामान, फुटवियर और खाने के लिए केक और काठी रोल ज्यादा प्रसिद्ध है.

35.  गरियाघाट रोड मार्केट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

कोलकाता का गरियाघाट मार्केट में एक से एक ट्रेडिशनल फैंसी और उच्च क्वालिटी के सबसे सस्‍ता कपड़ा मिलता हैं. यहां पर कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर आदि मिलते हैं. इस मार्केट में सड़क के दोनों तरफ दुकान सजे हुए होते हैं .अगर किसी को शतरंज खेलने का शौक है तो गरियाघाट मार्केट मे शतरंज खेल कर अपना इंटरटेनमेंट कर सकते हैं.

36.  बड़ा बाजार

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

सिल्क की साड़ी लगभग हर दौर में पहनी जाती है. इस साड़ी का कभी भी फैशन खत्म नहीं होता है. कोलकाता के बड़ा बाजार में हर तरह के सिल्क की साड़ी सस्ते दामों में मिलती है. यहां पर जरदोजी एंब्रॉयडरी की हुई कारीगरों के द्वारा हाथों से की हुई कारीगरी वाले सबसे सस्‍ता कपड़ा मिलता हैं. बड़ा बाजार की बनारसी साड़ी बहुत ही प्रसिद्ध है.

37.  कॉलेज स्ट्रीट

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

कोलकाता की कॉलेज स्ट्रीट मार्केट सिल्क साड़ी और ब्राइडल लहंगा के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर भारत के कई क्षेत्रों से लोग ब्राइडल लहंगे और ब्राइडल साड़ी खरीदने के लिए आते हैं.

स्ट्रीट मार्केट में सबसे सस्‍ता कपड़ा तो मिलते ही हैं साथ ही कई तरह की कहानियों के किताबें भी मिलती है. अगर कोलकाता में पर्यटक स्थल देखने हैं तो ट्रैवल गाइड भी मिलते हैं. जिसको खरीद कर कोलकाता में जो भी पर्यटक स्थल है उसको देख सकते हैं.

38. गिरीश पार्क बाजार

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

कोलकाता का एक ऐसा बाजार है जहां पर आधी रात को मार्केट सजती है और बहुत ही सस्ते दामों पर पुराने कपड़े खरीदा जा सकता है. यहां पर लगभग डेढ़ सौ में बहुत ही सुंदर सुंदर बनारसी साड़ी मिल जाती है.

पटना 

पटना बिहार की राजधानी हैं, बिहार का अपना अलग ही इतिहास रहा है। अगर बिहार कि अपनी एक अलग ही पहचान हैं, उस पहचान को पूरा करने में बिहार के कपड़े और उनके बाज़ार का बहुत बड़ा हाथ हैं।

बिहार कि भागलपुरी सिल्क, मधुबनी प्रिंट साड़ी, धोती - कुर्ता आदि।

39. खेतान मार्केट 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

पटना का सबसे प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय मार्केट में से एक हैं। यहाँ पे आपको ब्राइडल लहंगा, फुटवियर, वेस्टर्न पुरुष एवं महिलाओ सभी के लिए यहाँ से आप खरीदारी कर सकते है।

40. चुरी मार्केट 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

पटना का चुरी मार्केट, चुरी एवं लहठी के लिए लोकप्रिय हैं, यह से आप अपने मन मुताबिक भी लहठी बनवा सकते है। इसके अलावा यह आपको कपड़े का एक रेंज दिखने को मिलता है, जो कि बहुत सस्ते होते हैं। 

41. दीघा मार्केट 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

जिनके पास बहुत सारा पैसा है वह तो ब्रांडेड कपड़े ज्यादा दाम में भी खरीद लेते हैं, लेकिन जिनके पास कम पैसे हैं वह अधिकतर ऐसी दुकान ढूंढते हैं जहां अपने बजट के अनुसार सस्ते दामों में अच्छे कपड़े खरीद सकें। तो पटना का दीघा मार्केट उनके लिए ही है। 

42. सब्जी मार्केट 

Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai

पटना का यह सब्जी मार्केट, सस्ते कपड़े के लिए काफी लोकप्रिय हैं। नाम से तो सब्जी मंडी लग रहा है, लेकिन यह सब्जी के साथ कपड़े काफी सस्ते दामों में मिलते है।

यहाँ आपको 100 रु से 700रु तक में अच्छे और सस्ते कपड़े मिल जायेंगे।

Sabse Sasta Online Shopping

इस सूची में हम Sabse Sasta Online Shopping की बात करेंगे, इसमें आपको मूल्य सीमा भी बताई गई है। जिससे आप अपने बजट एवं चल रही ऑफर के अनुसार अपनी खरीदारी कर सकते है। हर तरह के कपड़े घर बैठकर आनलाइन खरीद सकते हैं उसके लिए बस आपको उपर दिए गये ऑनलाइन शोपिंग एप पर जाना हैं और आप अपनी मन पसंद के कपड़े वहाँ से खरीद सकते है।

नाम 

मूल्य सीमा 

FreeKaaMaal.com

रु 189-6999 with cashback offer

मीशो 

रु 99- 1500

फ्लिपकार्ट 

रु 199-5000

अमेज़न 

रु 149- 10000

43. FreeKaaMaal.com

आप ऑनलाइन के जरिये घर बैठे अपनी पसंदीदा चीज़ मंगवा सकते हैं वो भी सस्ते कीमत पे। अगर आप मेरा अनुभव जानना चाहते हैं,  तो मै आपको FreeKaaMaal.com का सलाह दूंगी। क्युकि इसमें हर वक्त कोई न कोई डील और ऑफर चलते रहती है, और इसके साथ ये कैशबैक भी देते है; जो ग्राहकों के हित में होता है।

44.  Meesho शॉपिंग एप

यह भी अपने ग्राहकों को काफी सस्ती डील देते रहती है। और तो और आप यहाँ से सस्ते दामों में भी कपड़ा खरीद सकते हैं।

45. फ्लिपकार्ट

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर सेल चलाते रहती है, अगर आप फ्लिपकार्ट के प्लस मेम्बर हो तो आपको बाकि ग्राहकों से 6 घंटे पहले से डील दिखेगी और आप उसका एक्सेस कर पायेंगे।

46. अमेज़न

अमेज़न भी बाकि ऑनलाइन वेबसाइट के तरह ही ये भी समय-समय पर सेल चलाते रहती हैं। और सेल के दौरान आप सस्ते कीमत पर कपड़ा खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष 

तो आज इस लेख में हमने पढ़ा कि Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai और इस लेख के जरिये हमने आपको 46 sabse sasta online shopping और offline दुकानों की जानकारी दी है। उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने शहर या नजदीकी शहर से सबसे सस्ते कीमत पर खरीदारी अपने बजट एवं जरूरत के अनुसार कर सकते है।

Frequently ask question

Q1. सबसे सस्ते कपड़े कौन से शहर में मिलते हैं?

A1. सबसे सस्ते कपड़े दिल्ली, सूरत,एवं मुंबई में मिलते हैं। विस्तार में जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े।

Q2.दिल्ली में कौन सी जगह सस्ते कपड़े मिलते हैं?

A2.सबसे सस्ता कपड़ा दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट एवं गाँधी नगर मार्केट में मिलता हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारा ये लेख को पढ़े।

Q3.भारत में सबसे बड़ा थोक कपड़ा बाजार कौन सा है?

A3.सबसे बड़ा कपड़ा बाजार शोरी बाजार हरियाणा के रोहतक में स्थित है। इसके अलावा थोक मार्केट के बारे में इस लेख में बताये गये है।

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status