Tata Sky Channel Add Kaise Kare [How to Add Tata Sky Channel in Hindi]
भारत का प्रसिद्ध डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस प्रदान करने के लिए जाना जाता है। अब अपनी पसंद के टीवी चैनल किसे नहीं पसंद | आखिर हम पैसे दे रहे हैं इन चैनल को देखने के लिए। और आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि tata sky me channel add kaise kare.
आपको बता दें कि Tata Sky, 600 से अधिक चैनल प्रदान करता है जिसमें एचडी चैनल भी शामिल हैं। इतने सारे चैनल्स में से अपनी पसंद के चैनल्स का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। Tata Sky की ख़ास बात यह है कि वो अपने ग्राहकों को उनके मन-मुताबिक यानि customised तरीके से tata sky channel list पैक चुनने का विकल्प देता है।
अगर कोई कस्टमर अपने tata sky channel list को एडिट करके उसमें कोई चैनल ऐड या डिलीट करना चाहता है तो वह ये काम आसानी से कर सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान स्टेप्स में बता रहे हैं कि आप किस तरह Tata Sky में चैनल ऐड कर सकते हैं (Tata Sky Add Channel)।
Table of Contents
[ Show ]
टाटा स्काई में चैनल कैसे ऐड करें [Tata Sky Channel Add Kaise Kare?]
आज कल हर किसी के पास smartphone है, इसलिए हम सबसे पहले आपको बताएंगे कि आप चंद मिनटों में अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके Tata Sky में चैनल कैसे ऐड कर सकते है:
-
सबसे पहले Tata Sky (Tata Play) की official app download करें।
-
फिर अपनी Subscriber ID या Registered Mobile Number की मदद से लॉगिन करें।
-
अब top right में दिए गए icon पर click करें।
-
वहां से ‘My Tata Sky’ पर क्लिक करें।
-
उसके बाद आपको ‘Manage Packs’ पर क्लिक करना होगा।
-
वहां से ‘Modify Pack’ में जाकर ‘Channels' पर क्लिक करें।
-
अब दिए गए options में से category सिलेक्ट करके ‘Show More’ पर क्लिक करें।
-
वहां से मनचाहे चैनल्स select करके ‘Select and Proceed’ के बाद ‘Confirm’ बटन दबाएं।
1. मैसेज के द्वारा टाटा स्काई में चैनल ऐड करे [How to Add Channel in Tata Sky?]
अगर आप SMS के इस्तेमाल से अपने Tata Sky में चैनल add करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए:
-
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर एक SMS टाइप करना होगा जो कुछ ऐसा होगा:
-
इस मैसेज को आप 56633 पर भेजेंगे जिसके बाद Tata Sky आपका बताया हुआ Channel Number आपके pack में ऐड कर देगा।
Also, if you wish to know about the Tata Sky 220 pack channel list, click here.
2. वेबसाइट के द्वारा Tata Sky में चैनल कैसे ऐड करे [Add Channel on Tata Sky from their Website]
अपने Tata Sky चैनल लिस्ट में चैनल ऐड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
-
Subscriber ID या Registered Mobile Number की मदद से TataSky account में लॉगिन करें ।
-
वहां पर 'Yours Packs’ पर जाकर ‘View’ को चुने और अपने मौजूदा पैक्स को देखे।
-
दी गई Channels की लिस्ट में से आप चैनल ऐड करें
-
अब ‘Select and Proceed’ बटन दबा कर कन्फर्म करें।
3. Tata Sky Pack को ऑनलाइन कैसे बदल सकते है ?
टाटा स्काई के पैक को बदलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो कर सकते है|
-
सबसे पहले mytatasky website पर लॉगइन करें|
-
अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर अपनी कस्टमर आईडी को वहां पर डाले|
-
इसके बाद “मैनेज पैक” का ऑप्शन चुनें|
-
अब अपने tata sky pack को बदलने के लिए बेस पैक के “change” बटन पर क्लिक करें|
-
अपने पसंदीदा पैक और उसके टाइम को चुनें|
-
अपने जो भी बदलाव किये है उनको save करने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें|
-
अब आपका टाटा स्काई पैक चेंज हो गया है|
निष्कर्ष [Conclusion]
तो ये था Tata Sky पर चैनल ऐड करने का तरीका। टाटा स्काई चैनल ऐड और डिलीट करने के अलग अलग तरीके देता है। इन तरीकों से आप कुछ आसान स्टेप्स में किसी भी चैनल को अपने मौजूदा पैक में जोड़ सकते हैं। साथ ही आप किसी अनचाहे चैनल को डिलीट भी कर सकते हैं। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. क्या Tata Sky DTH में चैनल पैक को एडिट या मोडिफाई करने का कोई विकल्प है?
A1. जी हाँ, अपनी Tata Sky चैनल सूची में अलग-अलग चैनल जोड़ने के अलावा, आप अपने मौजूदा चैनल पैक को भी एडिट कर सकते हैं।
Q2. क्या मैं अपने Tata Sky Remote के साथ चैनल जोड़ सकता/ सकती हूं?
A2. आप अपने अकाउंट को Tata Sky रिमोट कंट्रोल से नेविगेट कर सकते हैं, लेकिन पैक जोड़ना संभव नहीं है। आप SMS और वेबसाइट द्वारा ही चैनल जोड़ सकते हैं।
Q3. Tata Sky डीटीएच पर चैनल जोड़ने की न्यूनतम कीमत क्या है?
A3. आप आसानी से अपनी Tata Sky DTH चैनल सूची में एक चैनल जोड़ सकते हैं, जिसकी न्यूनतम कीमत 10 रुपये प्रति चैनल हो सकती है।
0 Comments
Login to Post Comment