- Home
- Entertainment
- दुनिया का मनपसंद फ्री फायर गेम किसने बनाया है? [Who designed the World Famous Free Fire Game?]
दुनिया का मनपसंद फ्री फायर गेम किसने बनाया है? [Who designed the World Famous Free Fire Game?]
Free Fire एक बहुत ही लोकप्रिय गेम है जो इस समय में आज कल की young generation में बहुत ही प्रचलित है। ना ही सिर्फ इस गेम को बड़े दिल से खेला जा रहा है बल्कि हम सब इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा भी रखते हैं और सबसे बड़ा सवाल आता है कि फ्री फायर गेम किसने बनाया है।
इसी के चलते अक्सर हमारे मन में सवाल आते हैं कि Garena Free Fire का मालिक कौन है और Free Fire किस देश का गेम है। इस आर्टिकल में हम इन सवालों के साथ-साथ यह भी जानेंगे कि फ्री फायर गेम किसने बनाया।
अगर आपको भी इन सब सवालों के जवाब चाहिए तो हमारे साथ अंत तक बने रहें।
क्या आप 50 रुपए का बोनस कमाना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो फ्री का माल आपके लिए एक बेहद दिलचस्प ऑफर लेकर आया है और इसके आप नीचे दिए गए लिंक के ज़रिये अपना अकाउंट बना सकते हैं।
यहाँ क्लिक करें और जानें कि इस साइन अप बोनस को रिडीम कैसे करें।
फ्री फायर गेम ऑनलाइन क्या है? [What is Free Fire Game Online?]
Free Fire एक ऑनलाइन खेले जाने वाला गेम है जिसको आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इस गेम में लॉगिन करने के बाद आप तीन में से एक मैप चुन कर उस में भाग ले सकते है। एक साथ 50 प्लेयर्स इस मैप पर उतरते हैं और आपस में लड़ते हैं। हर एक प्लेयर दूसरे प्लेयर को मारने की कोशिश करता है और अंत में जो बच जाता है वो विजेता होता है।
खेलने के साथ-साथ फ्री फायर वीडियो गेम आपको अपने दोस्तों व बाकी के प्लेयर्स से बात करने का अवसर भी देती है। जब आप खेल रहे होते हैं तब आप अपने आस पास वालों से अच्छे से कम्युनिकेट कर सकते है। यही इस गेम को इतना दिलचस्प बनती है कि youngsters इसमें खो कर रह जाते है।
फ्री फायर किस देश का गेम है और इसे किसने बनाया है? [Which country’s game is Free Fire and who created it?]
2009 में सिंगापुर में स्थापित हुई, Garena नाम की कंपनी से ही फ्री फायर का जन्म हुआ है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ, फॉरेस्ट ली के दिमाग में 2017 में इस गेम का विचार आया था और उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर दुनिया की सबसे मन पसंदीदा गेम में से एक गेम को बना दिया।
इसकी शुरुआत Garena की दो छोटी कंपनी 111dots Studio (Vietnam) और Omens Studios (Netherlands) में हुई थी। फिर स्थानीय सफलता के बाद, 30 सितंबर 2017 को इसका बीटा वर्जन पुरे वर्ल्ड में लांच कर दिया गया था।
फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करें? [How to Download Free Fire Game]
फ्री फायर गेम को आप अपने एंड्राइड फ़ोन, आई ओ एस फ़ोन या फिर कंप्यूटर में भी डाउनलोड कर सकते हैं। निचे दी गई जानकारी को पढ़िए क्योंकि उसकी मदद से आप यह काम आसानी से कर सकते हैं।
-
अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप अपने प्ले स्टोर में जाकर प्ले स्टोर गेम फ्री फायर के नाम से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान दीजिएगा कि आपके फ़ोन की रैम इतनी हो कि वह इस गेम को सपोर्ट कर सके।
-
आई ओ एस फ़ोन इस्तेमाल करने वाले लोग एप्पल स्टोर में जाकर इस गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं और जान सकते हैं कि फ्री फायर कैसा गेम है।
-
हाँ अगर आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो गेम से पहले आपको BlueStacks डाउनलोड करना पड़ेगा जिस में दिए गए प्ले स्टोर से आप फ्री फायर डाउनलोड करके अपने सिस्टम में खेल सकते हैं।
बहुत से लोग फ्री फायर गेम डाउनलोड जिओ फोन में भी करना चाहते हैं पर इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन गेम के अनुसार बहुत ही कम है। इस कारण से आप इस गेम को अपने जिओ फ़ोन में डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम में ही गेम खेलनी होगी।
अंत में [Conclusion]
Garena Free Fire गेम एक बहुत ही जाना माना गेम है और इस आर्टिकल में हमने बताया है कि इसे बनाने वाला कौन है। फ्री फायर ऑनलाइन गेम है जिसे आसानी से डाउनलोड करके आप जान सकते हैं कि फ्री फायर गेम खेलने से क्या होता है। अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो फ्री फायर गेम प्ले स्टोर में आपको मिल जाएगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. फ्री फायर किसने बनाया और कब?
A1. Free fire गेम Garena नाम की एक कंपनी द्वारा बनाई गई है जिसे 30 सितंबर 2017 को पूरी दुनिया में लांच किया गया था।
Q2. फ्री फायर कौन से देश में बना?
A2. फ्री फायर गेम सिंगापुर देश में बना था क्योंकि उसकी पैरेंट कंपनी, Garena इस देश में स्थित है।
Q3. फ्री फायर गेम के मालिक कौन है?
A3. फ्री फायर गेम के मालिक Garena कंपनी के चेयरमैन और सीईओ, फॉरेस्ट ली है।
0 Comments
Login to Post Comment