सबसे अच्छा AC कौन सा है - स्प्लिट एवं विंडो AC

author Komal Content Writer

गर्मियों में हमारे लिए यह जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है कि सबसे अच्छा AC कौन सा है। एक अच्छे AC के बिना हमारे लिए गर्मियों का पूरा मौसम निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप यह आर्टिकल पढ़कर जान लें कि बेस्ट एयर कंडीशनर इन इंडिया कौन-सा है जिसे आप बिना ज़्यादा सोच विचार के घर ला पाएंगे।

इसी परेशानी को हल करने के लिए यह आर्टिकल लिखा गया है जिसमें आपको एसी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही विंडो और स्प्लिट एसी का अंतर भी समझाया जाएगा।

आप अपने हिसाब से अपने लिए दिए गए विकल्पों में से सबसे अच्छा AC चुन सकते हैं और साथ ही आप यह भी जानेंगे कि AC लेने से पहले आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

सबसे अच्छा AC कौन सा है जो गर्मियों में दे राहत

Best AC In Hindi

इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी और जब आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ चुके होंगे तब आपके पास पूरी AC प्राइस लिस्ट होगी। इस में से आप अपनी ज़रुरत को पूरा करने वाला सबसे सस्ता एसी चुन कर अपने घर ला सकते हैं।

AC कितने टाइप के होते हैं?

फर्क करने का आधार

स्प्लिट AC

विंडो AC

रेट

महंगा होता है

सस्ता होता है

इंस्टॉल करने का तरीका

दीवार पर लगाया जाता है

खिड़की में लगाया जाता है

शोर

शांति से चलते हैं

बहुत शोर हो सकता है

कंप्रेसर की जगह

बाहर लगाया जाता है

एक ही यूनिट होता है

मेंटेनेंस

महंगी और मुश्किल होती है

सस्ती और आसान होती है

सबसे अच्छा स्प्लिट AC कौन सा है?

स्प्लिट आधुनिक समय का AC है जिसकी ठंडा करने वाली और कंप्रेसर मशीन अलग-अलग होती है। इसका कंप्रेसर बाहर लगाए जाने के कारण विंडो एसी के मुताबिक कम आवाज़ करता है। इसे दीवार पर लगाया जाता है जहाँ से यह बड़ी शांति से आपका पूरा कमरा ठंडा कर देता है। यह AC बड़े कमरे के लिए एकदम सही रहता है।

स्प्लिट AC

AC का नाम

AC का आकार

टन

स्टार

रेट

अमेज़न रेटिंग

Blue Star Inverter Split AC (Copper, 2020 Model, IC309RBTU, White)

Blue Star Inverter Split AC

71.5 x 28.5 x 19.4 Centimeters

0.8 Tons

3 Star

₹26,490.00

4.3/5

AmazonBasics Non-Inverter Split AC (2020, White)

AmazonBasics Non-Inverter Split AC

80 x 23 x 29.5 Centimeters

1 Ton

3 Star

₹23,999.00

3.8/5

Lloyd Non-Inverter Split AC (2020 Model, LS12B32EPB2, White)

Lloyd Non-Inverter Split AC

84 x 21 x 27 Centimeters

1 Ton

3 Star

₹26,990.00

4/5

Sanyo Dual Inverter Split AC (Copper, PM 2.5 Filter, 2020 Model, SI/SO-15T3SCIC White)

Sanyo Dual Inverter Split AC

100 x 23 x 29.5 Centimeters

1.5 Ton

3 Star

₹28,990.00

4.1/5

1. Blue Star 0.8 Tons 3 Star Inverter Split AC

Blue Star 0.8 Tons 3 Star Inverter Split AC (Copper, 2020 Model, IC309RBTU, White)

₹26,490.00

ब्लू स्टार का यह एसी ख़ास आपके कमरे से नमी को निकलने के फीचर के साथ डस्ट फ़िल्टर भी लेकर आता है। अगर आप इस एसी को चुनेंगे तो आप आपका कमरा हर समय नमी व डस्ट मुक्त रहेगा। साथ ही आपको प्रोडक्ट और कंडेनसर पर 1 साल की वारंटी मिलती है और कंप्रेसर पर 10 साल की। इसके डिब्बे में आपको इनडोर और आउटडोर यूनिट के साथ पाइप, रिमोट और मैन्युअल मिलेगा।

  • कमरे से नमी को निकाले
  • प्रोडक्ट और कंडेनसर पर 1 साल की वारंटी
  • कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी

Back to the Split AC Table

2. AmazonBasics 1 Ton 3 Star Non-Inverter Split AC

AmazonBasics 1 Ton 3 Star Non-Inverter Split AC (2020, White)

₹23,999.00

अमेज़नबेसिक्स का यह एसी प्रोडक्ट पर 1 साल की और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी लेकर आता है। इसका 4 स्टेज का फिल्ट्रेशन सिस्टम आपकी हवा से डस्ट के साथ-साथ कीटाणुओं को भी आपके कमरे की हवा से दूर रखता है। साथ ही यह एसी पर्यावरण के लिए भी बाकी एसी से बेहतर है क्योंकि इसमें Global Warming Potential (GWP) and Zero Ozone Depleting Potential (ODP) बेहद कम है।

  • प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी
  • कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी
  • कीटाणुओं को भी दूर रखता है

Back to the Split AC Table

3. Lloyd 1 Ton 3 Star Non-Inverter Split AC

Lloyd 1 Ton 3 Star Non-Inverter Split AC (2020 Model, LS12B32EPB2, White)

₹26,990.00

Lloyd का यह एसी 48˚C जैसे गरम मौसम में भी आपके कमरे को आपके हिसाब से ठंडा करता है। इसका refrigerant इको फ्रेंडली है जिसकी मदद से आप अपना कमरा ठंडा करने के साथ-साथ पर्यावरण की सहायता में भी योगदान दे सकेंगे। इस ऐसी की सबसे बेहतरीन बात यह है कि यह 7m लम्बी हवा फेंकता है और इसलिए इसके चलते हुए आपके कमरे में एयर फ्लो बढ़िया रहता है। इस प्रोडक्ट पर आपको एक साल की वारंटी मिलती है जो कि कंप्रेसर के लिए 5 साल की है।

  • 48˚C में भी कमरे को ठंडा करता है
  • इको फ्रेंडली
  • प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी
  • कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी

Back to the Split AC Table

4. Sanyo 1.5 Ton 3 Star Dual Inverter Split AC

Sanyo 1.5 Ton 3 Star Dual Inverter Split AC (Copper, PM 2.5 Filter, 2020 Model, SI/SO-15T3SCIC White)

₹28,990.00

Sanyo का यह स्प्लिट ऐसी डस्ट फ़िल्टर के साथ आता है और उसी के साथ यह ऐसी आपके कमरे से नमी हटाने में भी कामयाब रहता है। इन दोनों फीचर के कारण यह ऐसी आपके कमरे की हवा को प्यूरीफाई करके उसकी quality बढ़ाता है। इसके प्रोडक्ट और कंडेनसर पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और कंप्रेसर पर 5 साल की। इसका ध्वनि का लेवल 43 db है तो मतलब आप समझ सकते हैं कि इसकी लगाकर आपको कितने सुकून की नींद मिलेगी।

  • डस्ट फ़िल्टर
  • कमरे से नमी हटाए
  • प्रोडक्ट और कंडेनसर पर 1 साल की वारंटी
  • कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी

Back to the Split AC Table

 

सबसे अच्छा विंडो AC कौन सा है?

विंडो एसी सबसे सिंपल तरीके का एसी होता है जिसका कंप्रेसर और बाकी के पार्ट एक ही डिब्बे में होते है। इस एसी को खिड़की में लगाया जाता है या फिर दीवार में खिड़की बनाकर भी लगाया जा सकता है। यह एसी स्प्लिट एसी के मुताबिक सस्ते होते हैं और एक छोटे कमरे के लिए एकदम सही होते हैं।

स्प्लिट AC

AC का नाम

AC का आकार

टन

स्टार

रेट

अमेज़न रेटिंग

Voltas Fixed Speed Window AC

80.5 x 66 x 43 Centimeters

1.4 Ton

5 Star

₹27,990.00

4.3/5

Hitachi Window AC (RAW318HEDO)

75.5 x 66 x 43 Centimeters

1.5 Ton

3 Star

₹27,849.00

4/5

Lloyd 1.0 Ton Window AC (GLW12B32WSEW, White)

60 x 57 x 38.5 Centimeters

1.0 Ton

3 Star

₹22,860.00

4.1/5

Lloyd 1.5 Ton Window AC

77 x 66 x 43 Centimeters

1.5 Ton

3 Star

₹26,550.00

4.2/5

1. Voltas 1.4 Ton 5 Star Fixed Speed Window AC (Copper, 2021 175 LZH, White), regular

Voltas 1.4 Ton 5 Star Fixed Speed Window AC (Copper, 2021 175 LZH, White), regular

₹27,990.00

वोल्टास के इस विंडो ऐसी में आपको डस्ट फिलटर मिलेगा जो हवा को आपके कमरे में फेंकने से पहले साफ़ करता है। इस ऐसी पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है जो कि पूरी यूनिट के लिए मान्य होती है।

  • डस्ट फिलटर
  • 1 साल की वारंटी

Back to the Window AC Table

2. Hitachi 1.5Ton 3 Star Window AC (Copper, Dust Filter, 2021 Model, RAW318HEDO, White)

Hitachi 1.5Ton 3 Star Window AC (Copper, Dust Filter, 2021 Model, RAW318HEDO, White)

₹27,849.00

हिताची के इस ऐसी की फिन एल्यूमीनियम कोटेड होते हैं जिसमे आपको ऑटो फैन स्पीड के साथ साइलेंट मोड भी मिलेगा। कहने को तो विंडो ऐसी बहुत शोर करते हैं, पर यह ऐसी आपकी यह गलतफहमी दूर कर देगा। इसके कंप्रेसर पर आपको 5 साल की वारंटी मिलती है।

  • एल्यूमीनियम कोटेड
  • ऑटो फैन स्पीड
  • साइलेंट मोड
  • 5 साल की वारंटी

Back to the Window AC Table

3. Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window AC (GLW12B32WSEW, White)

Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window AC (GLW12B32WSEW, White)

₹22,860.00

Lloyd के इस 1.0 टन के ऐसी में ऑटो रीस्टार्ट, क्लीन एयर फ़िल्टर, इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट और ना जाने क्या-क्या फीचर हैं। साथ ही इसके प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है जो कि कंप्रेसर के लिए बढ़कर 5 साल की हो जाती है।

  • ऑटो रीस्टार्ट
  • इको फ्रेंडली
  • क्लीन एयर फ़िल्टर
  • 1 साल की वारंटी

Back to the Window AC Table

4. Lloyd 1.5 Ton 3 Star Window AC (Copper, Clean Air Filter, 2021 Model, GLW18B32WSEW, White)

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Window AC (Copper, Clean Air Filter, 2021 Model, GLW18B32WSEW, White)

₹26,550.00

Lloyd इतना अच्छा है कि इसका 1.5 टन का ऐसी भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। इसके फीचर भी Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window AC जैसे है। बस फर्क इतना है कि यह ऐसी थोड़े बड़े कमरे के लिए ठीक रहेगा। इस पर भी आपको प्रोडक्ट वारंटी 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी।

  • ऑटो रीस्टार्ट
  • इको फ्रेंडली
  • क्लीन एयर फ़िल्टर
  • प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी
  • कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी

Back to the Window AC Table

AC खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

जब आप अपने लिए एसी लेने जा रहे हों, तब आपको नीचे दी गई बातों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए:

  • जिस कमरे में एसी लगेगा, उसके साइज के हिसाब से एसी का टन तय होगा।

  • आपके एसी में ज़्यादा से ज़्यादा स्टार हो क्योंकि ज़्यादा स्टार वाला इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट ही ज़्यादा पैसे बचाता है।

  • आपकी ज़रुरत के अनुसार आपको स्प्लिट एसी चाहिए होगा या फिर विंडो एसी।

  • आपके चुने हुए एसी में हवा को साफ़ करने के लिए फ़िल्टर लगे होने चाहिए।

  • आपके घर के हिसाब से आपका एसी आसानी से लग जाना चाहिए।

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी [inverter technology] क्या होती है?

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी एक तकनीक है जिसकी मदद से एसी एनर्जी की बचत करता है। एसी मोटर की स्पीड को कुशलता से कंट्रोल करता है जिसके कारण एसी गैरज़रूरी कार्यवाही नहीं करता। इसके चलता बेहद आसानी से एसी आपके और इस धरती के लिए एनर्जी की बचत करता है।

Bureau of Energy Efficiency (BEE) Rating क्या है?

मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर के अंतर्गत काम करने वाली Bureau of Energy Efficiency (BEE) भारत सरकार की एक एजेंसी है जो यह तय करती है कि एक इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट कितनी बिजली की खपत करता है। इस जानकारी को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए यह ब्यूरो हर प्रोडक्ट को 5 में से स्टार देता है। जितने अधिक स्टार होते हैं उसका मतलब है कि वह प्रोडक्ट उतनी कम बिजली की खपत करता है। यह आपकी जेब और पर्यावरण, दोनों के लिए ही सही है।

EMI AC और किश्तें।

अगर आपका बजट एक अच्छे एसी की इजाज़त नहीं देता है तो आप EMI की मदद से एक अच्छा AC घर ला सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करना होगा। इसकी मदद से आप हर महीने किश्त देकर धीरे-धीरे अपने एसी के पैसे दे पाएंगे।

  • अमेज़न पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं।

  • अपना पसंद का एसी कार्ट में डालें।

  • अपना सही एड्रेस चुनें।

  • पेमेंट ऑप्शन में जाकर अपना क्रेडिट कार्ड ऐड करें।

  • अब पेमेंट के दौरान अपना क्रेडिट कार्ड चुनें।

  • वहां ‘Pay in Full’ पर क्लिक करें।

  • दिए गए ऑप्शन में से अपना पसंद का EMI Plan चुनें।

  • अब पेमेंट करके अपना आर्डर प्लेस करें।

निष्कर्ष [Conclusion]

उम्मीद है मेरे इस आर्टिकल की मदद से आपको पता चल गया होगा कि आपकी ज़रुरत के लिए कौन सा AC सबसे अच्छा है। आपको window और Split दोनों तरह के ac के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि AC का चयन करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]

Q1. सबसे कम बिजली खाने वाला एसी कौन-सा होता है?

A1. जिस एसी पर सबसे ज़्यादा सितारे होते हैं यानी 5 स्टार, वह एसी सबसे कम बिजली खाने वाला एसी होता है। अच्छे एसी के बारे में जानने के लिए आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Q2. सबसे महंगी एसी कौन-सी होती है?

A2. सबसे महंगी एसी स्प्लिट एसी होती है। आप इसके बारे में और विंडो एसी के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए मेरा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Q3. सबसे कम बिजली खाने वाला ऐसी कौन सा है?

A3. कम बिजली के खर्च के लिए आपको 5 Star रेटेड ac ही खरीदना चाहिए। इलेक्ट्रिकल ऍप्लिकेन्स की एनर्जी रेटिंग तय करती है कि बिजली की कितनी खपत होगी। 

About Author

author

Komal

Content Writer

Words help me express the unsaid and we have come a long way like that so now I write about anything and everything.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status