Airtel ka Number Kaise Nikale? एयरटेल नंबर निकालने के तरीके

author Ankita Content Writer

अपना Airtel का नंबर कैसे निकालें? क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि ज़रुरत के समय आप अपना नंबर ही भूल गए हों या फिर आपको नंबर याद ही नहीं होते? स्मार्टफोन के ज़माने में हम लोग बहुत सी चीज़ें उसमें फीड करके अपने दिमाग से भूल जाते हैं तो नंबर क्या चीज़ है।

ऐसे में अगर एक बटन दबा कर अगर आपको अपना एयरटेल नंबर देख सकें तो कितना अच्छा हो। 

आज हम ऐसी ही तरीके बताने वाले हैं जिनसे आपको पता चल जायेगा कि Airtel ka Number Kaise Nikale। 

यह कुछ सरल तरीके हैं जो आपकी सहायता करेंगे Airtel का नंबर देखने में। तो चलिए जानते हैं कैसे आप एयरटेल का नंबर देख सकते हैं। 

यह लेख भी पढ़ें - Airtel free data code 

Airtel ka Number Kaise Nikale

 

Airtel ka Number Kaise Nikale?

आज हम यह जानेंगे कि Airtel SIM का no कैसे निकले | यह बहुत ही आसान 4 तरीको से निकला जा सकता है जो हम इधर देखेंगे | इससे आपकी समस्याओं का हल भी ज़रूर प्राप्त होगा | Airtel का नंबर निकलना इतना कोई मुश्किल काम नहीं |

आगर सही तरीके पता हों तो यह कार्य बहुत ही आसान है| इन तरीकों को हम एक-एक करके देखेंगे और उनका कैसे उपयोग करना है वह भी बताएँगे। 

Airtel ka Number Nikale Ke यह हैं वह 4 तरीके:

  • USSD Code के उपयोग से

  • Customer Care को कॉल करके

  • Airtel Thanks app की मदद से 

  • अपने स्मार्टफोन से

1. USSD Code के उपयोग से Airtel Sim Ka Number Kaise Dekhe 

चलिए अब देखते हैं कैसे आप USSD Code की मदद से अपने Airtel ka Number Kaise Nikale | यह कुछ codes हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने नंबर की डिटेल्स पता कर सकते हैं | आपको कुछ नहीं करना बस इन नंबर को dial करना है और बाकी सारी details आपके screen पर आ जाएँगी | 

  • *1#

  • *282#

  • *121*9#

  • *121*1#

  • *140*175#

  • *141*123#

  • *140*1600#

  • *400*2*1*10#

इन सभी codes को आप try कर सकते हैं| हो सकता है इनमे से कुछ काम ना करें, लेकिन आप एक एक करके सब try कर सकतें हैं | 

2. Customer Care को कॉल करके Airtel SIM Ka Mobile Number Kaise देखें

चलिए अब देखते हैं की कैसे Customer care की मदद से apne Airtel sim ka number kaise देखें 

  • अपने फ़ोन से 121 या 198 dial करें |

  • Mobile service को सेलेक्ट करने के लिए 1 दबाएं

  • अब आपको अपने Mobile no और उससे जुडी सभी सेबवायें बताई जाएँगी |

  • अपने number को नोट कर लें |

3. Airtel Thanks app की मदद से Apni Airtel SIM Ka Number Kaise देखें

अगर आपके फ़ोन में Airtel Thanks App है तो आप उसका उपयोग करके भी अपना Phone नंबर निकाल सकते हैं  (Airtel ka Number Kaise Nikale)|

  • Airtel Thanks App को खोलें |

  • यहाँ पर आपको अपने registered accounts मिलेंगे |

  • इनमे से आप अपने Airtel no को पहचान सकते हैं |

4. अपने स्मार्टफोन से Airtel Ki Sim Ka No देखें

हर स्मार्टफोन में कईं features होते हैं जिनसे आप अपना नंबर निकाल सकते हैं | हर फ़ोन में अपने अपने settings होते हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं | ज़्यादातर phones में About Phone के सेक्शन में आपको सभी जानकारी मिल ही जाती है | आप भी वही करके देख सकते हैं | 

यह लेख भी पढ़ें - Airtel call history last 6 months

5. Airtel सिम का Number कैसे देखें? ( Airtel ka Number Kaise Nikale)

  • इसके लिए आप USSD कोड को डायल करके अपना नंबर पता कर सकते है|

  • स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग अपने मोबाइल की सेटिंग में भी जाकर अपना नंबर देख सकते है|

  • एयरटेल सिम का नंबर जानने के लिए आप किसी दूसरे के फ़ोन पर कॉल करके इसका पता लगा सकते है| 

  • आप कस्टमर केयर की मदद से भी अपना नंबर जान सकते है|

  • aap के माध्यम से भी आप एयरटेल नंबर जान सकते है|

निष्कर्ष [Conclusion]

उम्मीद है इस आर्टिकल की मदद से आपको पता चल गया होगा कि Airtel Ka Number Kaise Nikale | हमने एयरटेल का नंबर देखने के सभी तरीके शेयर कर दिए हैं। दिए गए USSD कोड सेव करके 1 क्लिक में अपना नंबर पता लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप Airtel thanks एप्प और कस्टमर केयर द्वारा भी अपना एयरटेल का नंबर देख सकते हैं।

Frequently Asked Questions

Q. अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

Ans. अपने मोबाइल में settings खोलें, वहाँ जाके मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें। वहाँ आपको सबसे ऊपर अपने सिम कार्ड का नंबर दिख जाऐगा।

Q. सिम का नंबर कैसे देखते हैं?

Ans. आपको अपने फ़ोन का dialpad खोलना है और USSD कोड *282# डालना है। ध्यान रखें की हर टेलीकॉम कंपनी का अपना अलग USSD कोड होता है।

Q. एयरटेल का कोड नंबर क्या है?

Ans. एयरटेल की सभी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए डायल करें *121#।

Q. सिम नंबर से एयरटेल नंबर कैसे पता करें?

Ans. सिम कार्ड अपने फ़ोन में डालें और डीएलपड खोलें। वहाँ *282# डायल करें। आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर लिखा होगा।

Q. बिना USSD कोड के Airtel ka Number Kaise Nikale?

Ans. आप Airtel Thanks App के माध्यम से भी अपने एयरटेल सिम का नंबर निकल सकते हैं।

About Author

author

Ankita

Content Writer

I am eager to assist individuals with understanding different aspects of life through my content. The content that I write has helped many people grow their skills and knowledge. I believe I have a strong relationship with the written words as I love elaborating on minor details with surplus data

Related Articles arrow

more article

Exclusive Airtel Free Data Code 2024: Offers & Tricks

time 53 days ago airtel-free-data
more article

Airtel Call History Last 6 Months: How to Get it?

time 239 days ago airtel-call-history-last-6-months

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status