Airtel ka Number Kaise Nikale? एयरटेल नंबर निकालने के तरीके
अपना Airtel का नंबर कैसे निकालें? क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि ज़रुरत के समय आप अपना नंबर ही भूल गए हों या फिर आपको नंबर याद ही नहीं होते? स्मार्टफोन के ज़माने में हम लोग बहुत सी चीज़ें उसमें फीड करके अपने दिमाग से भूल जाते हैं तो नंबर क्या चीज़ है।
ऐसे में अगर एक बटन दबा कर अगर आपको अपना एयरटेल नंबर देख सकें तो कितना अच्छा हो।
आज हम ऐसी ही तरीके बताने वाले हैं जिनसे आपको पता चल जायेगा कि Airtel ka Number Kaise Nikale।
यह कुछ सरल तरीके हैं जो आपकी सहायता करेंगे Airtel का नंबर देखने में। तो चलिए जानते हैं कैसे आप एयरटेल का नंबर देख सकते हैं।
यह लेख भी पढ़ें - Airtel free data code
Table of Contents
[ Show ]
- 1. Airtel ka Number Kaise Nikale?
- 1.1 1. USSD Code के उपयोग से Airtel Sim Ka Number Kaise Dekhe
- 1.2 2. Customer Care को कॉल करके Airtel SIM Ka Mobile Number Kaise देखें
- 1.3 3. Airtel Thanks app की मदद से Apni Airtel SIM Ka Number Kaise देखें
- 1.4 4. अपने स्मार्टफोन से Airtel Ki Sim Ka No देखें
- 1.5 5. WhatsApp से Airtel number कैसे देखे ?
- 2. Airtel सिम का Number कैसे देखें? ( Airtel ka Number Kaise Nikale)
- 3. निष्कर्ष [Conclusion]
Airtel ka Number Kaise Nikale?
आज हम यह जानेंगे कि Airtel SIM का number कैसे निकले | यह बहुत ही आसान 5 तरीको से निकला जा सकता है जो हम इधर देखेंगे | इससे आपकी समस्याओं का हल भी ज़रूर प्राप्त होगा |अगर सही तरीके पता हों तो यह कार्य बहुत ही आसान है| इन तरीकों को हम एक-एक करके देखेंगे और उनका कैसे उपयोग करना है वह भी बताएँगे।
Airtel ka Number Nikalne Ke यह हैं वह 5 तरीके:
- USSD Code के उपयोग से
- Customer Care को कॉल करके
- Airtel Thanks app की मदद से
- अपने स्मार्टफोन से
- WhatsApp से
1. USSD Code के उपयोग से Airtel Sim Ka Number Kaise Dekhe
USSD कोड के द्वारा अपना Airtel नंबर नीचे दिए गए Steps को follow करके निकाल सकते है।
- अपने फ़ोन से *282# dial करें
- Dial करने के बाद कुछ देर इंतज़ार करे
- आपकी screen पर आपका Airtel number दिखाई देगा
- आप अपना नंबर लिख सकते है
2. Customer Care को कॉल करके Airtel SIM Ka Mobile Number Kaise देखें
Customer care की मदद से apne Airtel sim ka number kaise देखें
- अपने फ़ोन से 121 या 198 dial करें
- Mobile service को सेलेक्ट करने के लिए 1 दबाएं
- अब आपको अपने Mobile no और उससे जुडी सभी सेबवायें बताई जाएँगी
- अपने number को नोट कर लें
3. Airtel Thanks app की मदद से Apni Airtel SIM Ka Number Kaise देखें
अगर आपके फ़ोन में Airtel Thanks App है तो आप उसका उपयोग करके भी अपना Phone नंबर निकाल सकते हैं|
- Airtel Thanks App को खोलें
- यहाँ पर आपको अपने registered accounts मिलेंगे
- इनमे से आप अपने Airtel no को पहचान सकते हैं
4. अपने स्मार्टफोन से Airtel Ki Sim Ka No देखें
अपने स्मार्टफोन से एयरटेल सिम का नंबर देखने के लिए simple steps फॉलो करे।
- अपने मोबाइल फ़ोन की Settings खोले
- नीचे scroll करे
- About Phone section में आपको सब जानकारी मिल जाएगी
5. WhatsApp से Airtel number कैसे देखे ?
WhatsApp से Airtel number देखने के लिए नीचे दिए हुए steps follow करे।
- अपने मोबाइल फ़ोन में WhatsApp खोले
- टॉप right कार्नर में तीन डॉट्स पर click करे
- अपनी प्रोफाइल में क्लिक करे
- आपको नीचे अपना Airtel नंबर दिखाई देगा
Airtel सिम का Number कैसे देखें? ( Airtel ka Number Kaise Nikale)
Airtel Sim Number देखने के लिए simple steps फॉलो करे।
- इसके लिए आप USSD कोड को डायल करके अपना नंबर पता कर सकते है|
- स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग अपने मोबाइल की सेटिंग में भी जाकर अपना नंबर देख सकते है|
- एयरटेल सिम का नंबर जानने के लिए आप किसी दूसरे के फ़ोन पर कॉल करके इसका पता लगा सकते है|
- आप कस्टमर केयर की मदद से भी अपना नंबर जान सकते है|
- App के माध्यम से भी आप एयरटेल नंबर जान सकते है|
निष्कर्ष [Conclusion]
उम्मीद है इस आर्टिकल की मदद से आपको पता चल गया होगा कि Airtel Ka Number Kaise Nikale| हमने एयरटेल का नंबर देखने के सभी तरीके शेयर कर दिए हैं। दिए गए USSD कोड सेव करके 1 क्लिक में अपना नंबर पता लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप Airtel thanks एप्प और कस्टमर केयर द्वारा भी अपना एयरटेल का नंबर देख सकते हैं।
Frequently Asked Questions
Q. अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
A. अपने मोबाइल में settings खोलें, वहाँ जाके मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें। वहाँ आपको सबसे ऊपर अपने सिम कार्ड का नंबर दिख जाऐगा।
Q. अपनी सिम का नंबर कैसे निकाले?
A. आपको अपने फ़ोन का dialpad खोलना है और USSD कोड *282# डालना है। ध्यान रखें की हर टेलीकॉम कंपनी का अपना अलग USSD कोड होता है।
Q. एयरटेल सिम की जानकारी के लिए कौन सा नंबर डायल करें?
A. एयरटेल की सभी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए डायल करें *121#।
Q. एयरटेल के सिम का नंबर कैसे देखें?
A. सिम कार्ड अपने फ़ोन में डालें और डीएलपड खोलें। वहाँ *282# डायल करें। आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर लिखा होगा।
Q. बिना USSD कोड के Airtel ka Number Kaise Nikale?
A. आप Airtel Thanks App के माध्यम से भी अपने एयरटेल सिम का नंबर निकल सकते हैं।
0 Comments
Login to Post Comment