क्या आप जानना चाहते हैं कि Airtel DTH Channel Remove Kaise Kare?
अगर आप भारत के बेस्ट DTH सर्विस: Airtel DTH का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मुझे यकीन है आप बेहद मज़े से TV देखते होंगे क्योंकि वो है ही इतना अच्छा। आप उसकी हर एक facility TV देखते-देखते अपने फ़ोन से ही avail कर सकते हैं जैसे चैनल add करना या फिर remove करना।
बहुत बार हमारे चैनल पैक में ऐसे चैनल पड़े रह जाते हैं जिनकी हमें ज़रुरत नहीं होती। ऐसे चैनल को हटाने के लिए हमारा यह जान लेना बेहद ज़रूरी होता है कि Airtel DTH channel remove kaise kare?
अगर आपको यह नहीं आता तो मेरा यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। इसमें मैं आपको बताऊंगी कि कैसे आप अनचाहे channels को अपने DTH Channel Pack से हटा सकते हैं। यह एक बेहद आसान तरीका है जिससे आप घर पर बैठे-बैठे, बाकायदा TV देखते-देखते ही चैनल हटा या डाल सकते हैं।
आइए देखते हैं कि ऐसा कैसे कर सकते हैं।
Table of Contents
[ Show ]
Airtel DTH me channel remove kaise kare?
आप एयरटेल DTH में दो तरीकों से channel हटा सकते हैं और नीचे आपको दोनों तरीके समझाए जाएंगे।
सबसे पहला तरीका होगा कि आप Airtel Thanks App की मदद से चैनल हटा या ऐड कर पाएंगे और दूसरा आप अपने registered mobile number की मदद से भी चैनल हटा पाएंगे।
क्या आप अपने registered mobile number का इस्तेमाल नहीं कर सकते? नीचे आपको उसका भी solution मिलेगा और साथ ही साथ यह भी बताया जाएगा कि आप अपना mobile number कैसे change कर सकते हैं।
उम्मीद है यह आसान से तरीके आपकी मदद कर पाए और आप अपने Airtel DTH Pack में सिर्फ वही चैनल रखें जिनको आप देखना चाहते हैं।
1. Airtel Thanks App की मदद से चैनल हटाए
-
अपने फ़ोन में Airtel Thanks App डाउनलोड करके खोलें।
-
अपनी स्क्रीन पर यह नीचे दिए गए बटन खोज कर सही जगह पर पहुंच जाएं।
-
More > My Airtel > Manage Accounts > your DTH ID > Change Plan > Skip to channel selection > My Existing Plan.
-
यहाँ पर आपको आपके existing चैनल मिल जाएंगे जिस में से आपको उस चैनल को select करना होगा जिसे आप हटाना चाहते हैं।
-
फिर आपको "Remove" पर क्लिक करके इस channel को हटाना होगा।
इसके बाद आप "Go to Summary" को select करेंगे और उस में ‘‘Confirm and Change" को दबाकर इस प्रोसेस को पूरा करेंगे।
2. SMS की मदद से channel हटाएं।
SMS की मदद से चैनल हटाने के लिए आपको अपने फ़ोन से एक मैसेज भेजना होगा जो कि कुछ ऐसा दिखेगा: ‘REM 105’ जिस में 105 की जगह पर आपका वह Channel Number होगा जिसे आप हटाना चाहते हैं। अब इस मैसेज को आप 54325 पर भेजेंगे और आपका चैनल हट जाएगा।
Unregistered mobile number से चैनल कैसे हटाए?
अगर आप Unregistered mobile number की मदद से चैनल हटाना चाहते हैं तो आपको अपनी Customer ID का इस्तेमाल करना होगा। ऐसी situation में आपको 54325 नंबर पर कुछ ऐसा मैसेज भेजना होगा:
‘REM 153 XXXXXXX-XXX’
इसमें 153 वह चैनल नंबर है जिसे आप हटाना चाहते हैं और XXXXXXX-XXX आपकी Customer ID.
इसके बाद आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको कुछ इस तरह से उसी नंबर पर भेजना होगा:
‘Top 4321’
इसमें 4321 आपका OTP है।
Note: अगर आप अपना Airtel DTH Registered Mobile Number चेंज करना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक करें।
एयरटेल में चैनल ऐड कैसे करें?
अगर आप अपने एयरटेल DTH में चैनल ऐड करना चाहते हैं तो वह भी आप Airtel Thanks App की मदद से कर सकते हैं। इन्ही दिए गए स्टेप को follow करके आप ‘Change Plan’ में जाकर चैनल ऐड कर सकते हैं।
निष्कर्ष [Conclusion]
उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल की मदद से Airtel DTH channel remove करना आ गया होगा और आप अपने Airtel DTH Pack को अपनी मर्ज़ी से customise कर पा रहे होंगे। अगर ऐसा है और आपके पास हमे बताने के लिए कुछ है तो आप नीचे दिए गए comment section में अपना experience शेयर कर सकते हैं।
साथ ही साथ अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल को बेहतर बनाने के लिए आपके पास कोई सुझाव है तो आप वह भी इस आर्टिकल के अंत में comment section में दे सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. Airtle DTH Pack में चैनल हटाने का नंबर क्या है?
A1. Airtle DTH Pack में चैनल हटाने का नंबर 54325 है जिस पर आपको अपने registered number से कुछ ऐसा मैसेज भेजना होगा: ‘REM 153’. इसमें 153 उस चैनल का नंबर है जिसे आप हटाना चाहते हैं।
Q2. Unregistered mobile number से चैनल कैसे हटाएं?
A2. अगर आप अपने Unregistered mobile number से चैनल हटाना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से OTP की मदद से ऐसा कर सकते हैं। बाकी की जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
0 Comments
Login to Post Comment