UPI ID Kya Hai? और UPI ID Kaise Banaye?

author Vaishnavi Content Writer

आज कल UPI ID के बारे में किसने नहीं सुना। पर बहुत से लोग नहीं जानते की आखिर ये UPI ID kya hai?  

UPI ID (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) एक ऐसा बैंकिंग सिस्टम है जिससे पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाते हैं। इसका मकसद ऑनलाइन पेमेंट्स को बढ़ावा देना है। 

UPI ID बनाना बहुत आसान है और इसके फायदे भी अनेक हैं। जैसे की कभी भी किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देना, बिजली के बिल घर बैठे ही भर देना या ऑनलाइन टिकट्स बुक कर देना।

मैं आपको इस आर्टिकल में UPI ID से जुडी सभी चीज़े बताउंगी, जैसे की UPI ID kya hota hai? UPI ID kaise banaye? और UPI ID इस्तेमाल  के क्या फायदे हैं?

UPI ID Kya Hai

UPI ID kya hai? या UPI ID kya hota hai? 

बहुत पहले की बात नहीं है जब दुकानदार खुल्ले पैसों की जगह हमें टॉफ़ी दे दिया करते थे। या फिर कभी कोई चीज़ जो हमें बहुत पसंद आ रही थी, वो हम केवल इसलिए नहीं खरीद पा रहे थे क्यूंकि हमारे पास Cash ख़तम हो गया था। फिर हमारी ज़िन्दगी में आया UPI, जिसने हमारी ज़िन्दगी ही बदल दी।

अगर आपको नहीं पता ये UPI या UPI ID kya hai (What is UPI ID), खबराए नहीं, मैं आपको बताती हूँ। UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस। इसका मकसद है बैंक to बैंक पैसे ट्रांसफर करना, यानि कॅश की कोई ज़रूरत नहीं। और UPI ID यानि आपका ऑनलाइन एड्रेस जिससे पैसों का लेन-देन होगा।

UPI पेमेंट्स का फायदा केवल दुकानों मैं ही नहीं बल्कि बैंक अकाउंट मैं पैसे ट्रांसफर करने में भी है। अब आपको लम्बी लाइन्स में लगने या बड़े बड़े फॉर्म्स भरने की ज़रूरत नहीं है। UPI ID की मदद से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेजना बहुत आसान हो गया है।

UPI ID kaise banaye? 

UPI ID बनाना बहुत आसान है। किसी भी UPI अप्प की मदद से आप अपनी UPI ID बना सकते हैं। आपको केवल दो बातों का ध्यान रखना है 

1. आपका एक बैंक अकाउंट हो 

2. आपके बैंक में UPI की सुविधा हो

अब आइये जानते है स्टेप by स्टेप प्रोसेस की UPI ID कैसे बनाये -

Step 1 - Play Store से कोई भी UPI एप्लीकेशन डाउनलोड करें (Google Pay, Paytm, Phone Pe, BHIM app, Amazon Pay etc.) 

Step 2 - उस UPI एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाये 

Step 3 - मोबिलइ नंबर की मदद से अपना account verify करें

Step 4 - दिए गए banks में से अपना bank चुने

Step 5 - सुरक्षित पेमेंट ट्रांसफर के लिए 4 या 6 अंको का एक पिन (Pin) सेट करें

आपकी UPI ID बनके तैयार है। अब आप भी इस देश के ३० करोड़ लोगो की तरह ऑनलाइन bank to bank पेमेंट्स कर सकते हैं।

You can also read: How to change UPI ID in PhonePe

UPI ID Kya Hoti Hai इसका एक उदाहरण 

UPI ID एक तरह का वर्चुअल एड्रेस (Virtual Address) है जिसकी मदद से ऑनलाइन पेमेंट्स होती हैं। हर किसी यूजर के पास एक यूनिक (Unique) UPI ID होती है। 

UPI ID Example 1: yourname@bankname

UPI ID Example 2: yourphonenumber@bankname 

आमतौर पे UPI ID के दो पार्ट्स होते हैं - पहला होता है 'आपका नाम' या जो भी आपके username होता है। और दूसरा होता है आपके बैंक का नाम (name of your bank)। 

How to Get UPI ID from the UPI App? 

अगर कोई आपको ऑनलाइन पैसे देना चाहता है और वो आपकी UPI ID मांग रहा है, तब आप क्या करेंगे? क्या आपको अपनी UPI ID याद है? अगर नहीं, तो चिंता न करें। मैं आपको बताती हूँ की UPI app से UPI ID कैसे निकाले (How to get UPI ID from the UPI app)।

Step 1 - अपनी UPI app खोले 

Step 2 - उसमे जहाँ आपकी प्रोफाइल (Profile) दिख रही है, वह क्लिक (Click) करें 

Step 3 - आपको अपनी UPI ID दिखेगी जिसमे आपका नाम या Username और बैंक का नाम होगा 

Step 4 - वह एक कॉपी (Copy) का Icon होगा, जिसे आपको क्लिक (Click) करना होगा 

Step 5 - अब आप आसानी से किसी को भी अपनी UPI ID कॉपी (Copy) करके भेज सकते हैं

You may also read: How to check UPI ID in PhonePe

UPI ID इस्तेमाल  के क्या फायदे हैं?

अब आप ये तो जान गए हैं की UPI ID kya hai या UPI ID kya hoti hai या UPI ID kaise banaye? पर क्या आप UPI ID इस्तेमाल करने के फायदे जानते हैं? UPI ID इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं। आइये उन सभी को एक बार देखते हैं।

  • रियल टाइम मनी ट्रांसफर (Real time money transfer)

UPI ID की मदद से पैसे (money) तुरंत दूसरे अकाउंट मैं ट्रांसफर हो जाते हैं। कुछ ही क्षणों मैं पैसे ट्रांसफर की पूरी रिसीप्ट (receipt) भी फ़ोन पर आ जाती है।

  • समय की बचत 

ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स का सबसे बड़ा फायदा है समय की बचत। ना लम्बी लाइन्स, ना ही दुकानदार से चिकचिक। तुरंत के तुरंत ही पैसे ट्रांसफर।

  • मजबूत सुरक्षा प्रणाली 

UPI से पैसे ट्रांसफर करना बहुत सुरक्षित है। आपको अपने क्रेडिट कार्ड (credit card) और बैंक अकाउंट जैसी संवेदनशील जानकारी देनी की कोई ज़रूरत नहीं है। आपका UPI ID अकाउंट भी पिन (pin) या बॉयोमीट्रिक्स (biometrics) के ज़रिये सुरक्षित होता है।

  • विश्वसनीयता 

UPI एक विश्वसनीय ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जिसमे स्टैंडर्डाइज़्ड प्रोटोकॉल्स (standardised protocols) का पालन होता है।

  • किसी भी समय पैसे ट्रांसफर 

अब आपको किसी को भी पैसे देते वक़्त समय देखने की कोई ज़रूरत नहीं।आप घर बैठे ही किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

  • बिल पेमेंट्स, टिकट्स बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग etc. 

UPI ID का फायदा केवल ऑनलाइन मनी ट्रांसफर तक ही सीमित नहीं है । UPI ID से आप और भी फाइनेंशियल ट्रांसक्शन्स (financial transactions) कर सकते हो जैसे की ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट्स, ऑनलाइन टिकट बुकिंग etc. 

निष्कर्ष

अब अगर कोई आपसे पूछे की UPI ID kya hai? UPI ID kya hota hai? तो आप बता सकते हैं, हैं ना? UPI ID यानि एक यूनिक वर्चुअल एड्रेस (Unique virtual address) जिसकी मदद से पैसों का ऑनलाइन ट्रांसक्शन होता है। अगर कोई सोचने लगे की अब UPI ID kaise banaye, तो बता देना की UPI ID बनाना बहुत आसान है और घर बैठे बन सकता है। और ये आर्टिकल शेयर कर देना ताकि उन्हें भी UPI ID से जुडी पूरी जानकारी मिल सके।

लोकप्रिय प्रश्न

प्रश्न- मेरा UPI ID क्या है?

उत्तर- अपनी UPI ID जानने के लिए आप UPI app (like Google Pay, Phone Pe, BHIM app, Paytm etc.) खोले। अपनी प्रोफाइल (Profile) पे जाये और वहाँ आपको आपकी UPI ID दिख जाएगी। उसमे आपका नाम और बैंक का नाम लिखा होगा।

प्रश्न- What is UPI ID (UPI ID kya hai)?

उत्तर- UPI ID एक तरह का वर्चुअल एड्रेस (virtual address) है जिसकी मदद से ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स (online transactions) होती हैं।

प्रश्न- UPI ID कितने अंक का होता है?

उत्तर- UPI ID 8-10 अंको की होती है जिसमे आपका नाम या फ़ोन नंबर होता है।

प्रश्न- यूपीआई नंबर कौन सा होता है?

उत्तर- अपना UPI अकाउंट बनाने के बाद आपको एक 4-6 अंको का पिन (pin) सेट करना होता है, सुरक्षा के माध्यम से। वही आपका UPI नंबर होता है।

प्रश्न- Google Pay में UPI ID kya hota hai? 

उत्तर- Google Pay में आपकी UPI ID होती है आपका यूजरनाम (username) और आपके बैंक का नाम।

About Author

author

Vaishnavi

Content Writer

Coffee lover and a little writer, who believes in unicorns.

Related Articles arrow

more article

How To Check UPI ID In Phonepe In 7 Simple Steps?

time 41 days ago how-to-check-upi-id-in-phonepe
more article

How to Change UPI ID in PhonePe? 5 Steps to Follow

time 57 days ago how-to-change-upi-id-in-phonepe

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status