- Top Categories
Top Category
Festival Deals
- Top Coupons
- Login/Signup
पढ़ें और जाने एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे लगायें।
क्या आप अपने कॉलर्स को बोरिंग ट्रिंग ट्रिंग के बदले कुछ अच्छा सुनाना चाहते है? आपकी इसी ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए एयरटेल कॉलर ट्यून कि सुविधा प्रदान करता है। आज हम आपको बताएँगे कि airtel me caller tune kaise lagaye?
हम आपको बता दे कि एयरटेल उपभोक्ता को कॉलर ट्यून लगाने के लिए कॉल , एसएमएस, और विंक एप का विकल्प देता है। इसका मतलब की आप किसी भी तरीके से कॉलर ट्यून कुछ ही मिनट में आसानी से लगा सकते है|
अगर आप एयरटेल कॉलर ट्यून के भुकतान के बारे में सोच रहे है तो घबराने की बात नहीं। आपको फ्री कॉलर ट्यून ऑफर की जानकारी भी हम इस पोस्ट में देंगे। साथ ही साथ हम आपको बताएंगे की कैसे आप दूसरे की कॉलर ट्यून कॉपी कर सकते है और अपनी लगी हुई कॉलर ट्यून की वैधता को बढ़ा सकते हैं।
तो आइये जानते है Airtel कॉलर ट्यून कैसे एक्टिवेट करें।
Table of Contents
इस लेख में आज हम 5 तरीके पढ़ेंगे कि कैसे एयरटेल के सिम में कॉलर ट्यून लगाया जाता है. We will also know ho फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते हैं और कैसे कॉलर ट्यून चालू और बंद कर सकते हैं.
एयरटेल कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको 543211 पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करके आप दिए गए निर्देशों को फॉलो करके कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। अगर आपको अपनी पसंद की कॉलर ट्यून लगानी हो तो आपको वो भी विकल्प यहां मिल जाएगा।
अपने एयरटेल नंबर से एयरटेल कॉलर ट्यून नंबर: 543211 पर कॉल करे।
आपको caller tune के बारे में बताया जायेगा।
सबसे पहले आपको भाषा का चुनाव करना होगा ।
इसके बाद आपको कई गाने सुनाये जायेंगे।
आपको अपनी पसंद के गाने का नंबर दबाना होगा।
उसके बाद आपको संदेश पुष्टि का आपके नंबर पर एक एसएमएस आएगा, इसके बाद आपकी कॉलर ट्यून सेवा शुरू हो जायेगी।
आपके एयरटेल नंबर पर तीस दिनों के लिए कॉलर ट्यून चालू हो गयी है।
क्या आप जानते है आप Airtel कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं? जी हाँ , यह बिलकुल सही है।एयरटेल अपने ग्राहक को फ्री में हैलो ट्यून कि सेवा दे रहा है। इसके लिए आपको एयरटेल कॉलर ट्यून ऍप डाउनलोड करना होगा।
विंक ऐप एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उपलब्ध है। आपको यह ऐप डाउनलोड करके एयरटेल नंबर से लॉग इन करना होगा। इस ऐप में आपको कॉलर ट्यून लगाने का विकल्प मिलेगा। आप अपनी पसंद के किसी भी गाने को कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
विंक म्यूजिक ऐप डाउनलोड करें।
एयरटेल नंबर से लॉग इन करें
आपको हैलो ट्यून का चुनाव करना होगा।
कोई भी गाना चुने।
आपका हैलो ट्यून चालू हो जायेगा।
आप विंक ऐप से कभी भी कॉलर ट्यून बदल सकते हैं।
इसके लिए अपने फ़ोन में मैसेज को खोले । इसके बाद गाने अथवा फिल्म का नाम टाइप करके 543215 पर भेज दे| जवाब में उस एल्बम के अलग-अलग caller tune आएंगे। इनमे से आप कोई भी चुन सकते है और उसके सीरियल नंबर को दुबारा आपको उस नंबर पर भेजना होगा। ऐसा करते ही Caller Tune आपके नंबर पर चालू हो जाएगी।
आप एयरटेल नंबर पर युएसएसडी कोड डाइल करके भी कॉलर ट्यून लगा सकते है। इसके लिए आपको *678*559# डाइल करना होगा। जल्द ही आपको लोकप्रिय गाने और उनके कोड मिलेंगे, अपनी पसंद की ट्यून का कोड को चुन कर उसकी पुष्टि कर दे। ऐसा करने से आप कुछ ही मिनट में अपनीपसंदीदा पसंदीदा कॉलर ट्यून लगा सकते है।
आपको *678*559# पर डाइल करना होगा।
आपको लोकप्रिय गाने और उनके कोड मिलेंगे।
अपनी पसंद की ट्यून का कोड चुन कर उसकी पुष्टि कर दे।
अगर फिर भी इस नंबर की मदद से आप अपने फ़ोन में कॉलर ट्यून ना लगा पाए तो आपको *678# कोड को डायल करना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Airtel ने Caller Tune लगाने के लिए विंक ऐप रखा है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल आईओएस से आप इसे डाउनलोड कर सकते है । इसमें लॉग इन के लिए आपको Airtel नंबर ओटीपी से सत्यापित करना होगा।
आप लॉग इन करने के बाद आसानी से Caller Tune लगा सकते है। इस एप में आपको कॉलर ट्यून बदलने का विकल्प भी मिलेगा। कॉलर ट्यून आपका ३० दिनों के लिए लग जायेगा। उसके बाद आपको फिर से ट्यून चुनना होगा।
यदि आप अपने कॉलर को अच्छा गाना सुनना चाहते है तो Caller Tune लगाना एक बेहतर सुझाव है। इस सेवा से आप किसी भी गाने को लगा सकते है। Airtel अपने उपभोक्ता को यह सेवा मुफ़्त में दे रहा है। एयरटेल अपने 149rs के ऊपर के सभी रिचार्ज प्लान के साथ मुफ़्त में कॉलर ट्यून दे रहा हैं। Airtel Hello Tune या Caller tune आप कुछ आसान तरीके से शुरू करा सकते है। कॉलर ट्यून लगाने की पूरी जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके हैं।
अगर आप भी अपने नंबर पर किसी दूसरे के नंबर पर लगी कॉलर ट्यून को लगाना चाहते हैं या उनको कॉपी करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति को कॉल होगा जिसकी कॉलर ट्यून आप कॉपी /नक़ल करना चाहते हैं, फिर आपको उस व्यक्ति के कॉल उठाने के पहले अपने मोबाइल में *9 दबाना होगा फिर आपका तुरंत कॉलर ट्यून कॉपी हो जाएगा। और आपको उसकी पुस्टि का मैसेज भी आ जाएगा।
उम्मीद है अब तक आप कॉलर ट्यून लगाना और उसे एक्टिवटे करना सिख गए होंगे साथ ही साथ आप ये भी पढ़े होंगे की कैसे हम दुसरो की कॉलर ट्यून कॉपी कर सकते हैं। अब हम जानेंगे की कॉलर ट्यून की वैधता को कैसे बढ़ा सकते है. आप अपने फ़ोन में एयरटेल विंक म्यूजिक एप को ओपन कर ले। इसके बाद एप में कॉलर ट्यून के ऑप्शन को खोले।
इसके बाद जो भी कॉलर ट्यून आपके नंबर पर शुरू की गई सेवा होगी वो दिखाई देगी। इसके निचे आपको वैधता का विकल्प दिखाई देगा इसे क्लिक करे।
Airtel में कॉलर ट्यून लगाना जानने के बाद अब हम कॉलर ट्यून को बंद करना सीखेंगे।अगर आपके नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट है और उसे किसी कारणवश से बंद करना हो तो, इसके लिए हम यहाँ आपको तीन तरीके बताने वाले हैं ।
सबसे पहले आप एयरटेल कस्टमर केयर नंबर 198 या 121 पर कॉल करे। इसमें आपको हेलो ट्यून सर्विस बंद करने के लिए जो निर्देश दिए जायेगे उस निर्देश का पालन करे।
इसके 30 मिनट के अंदर कॉलर ट्यून की आपकी सर्विस बाद कर दी जायेगी । या फिर कस्टमर केयर से बात करके भी कॉलर ट्यून को बंद किया जा सकता है।
अगर आप Airtel में लगी Caller Tune को हटाना चाहते हैं तो आप ऐसा आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस भेजना है।एयरटेल कॉलर ट्यून को हटाने के लिए एसएमएस के द्वारा "STOP" लिखकर "155223" नंबर पर भेज दे। जल्द ही आपको कॉलर ट्यून बंद होने का SMS मिल जायेगा।
SMS के द्वारा "STOP"|
"155223" नंबर पर Send करें|
आपकी Caller Tune बंद हो जाएगी|
इसमें सबसे पहले एयरटेल Wynk Music ऐप को खोले। इसके बाद मेनू में हेलो ट्यून के विकल्प में जाये। अब आपकी जो भी कॉलर ट्यून सेवा चालू है दिखाई देगी। इसके पास वाली तीसरी लाइन पर क्लिक करे।
अब आपको Stop हेलो ट्यून का ऑप्शन दिखाई देगा इसे क्लिक करे। इसके बाद दो विकल्प दिखाई देंगे चेंज हेलो ट्यून और Stop हेलो ट्यून
अब आप जान गए होंगे कि airtel me caller tune kaise lagaye। एयरटेल कॉलर ट्यून लगाना बहुत ही आसान है। आप अलग अलग तरीकों से आसानी से अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते है। हमने सारे तरीके बताये है जिनसे आप अपने पसंद की कॉलर ट्यून कुछ ही देर में लगा सकते है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे साझा ज़रूर करें।
Q1. Airtel number पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
Ans: आप Airtel SIM पर call, SMS, या app se caller tune लगा सकते है। Wynk App से आप free में भी caller tune activate कर सकते है।
Q2 . कैसे WYNK संगीत के बिना Airtel में कॉलर ट्यून कैसे लगाए ?
Ans: आप SMS, USSD कोड , और कॉल करके भी कॉलर ट्यून लगा सकते है। ऐसा करने के लिए *678# dial करे।
Q3 . एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने का नंबर क्या है?
Ans: एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने का नंबर *678# है। ज़्यादा जानकारी पाने के लिए आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।
Q4 . कॉलर ट्यून लगाने के लिए क्या करें?
Ans: कॉलर ट्यून लगाने के लिए आप कॉल, ऐप, एस एम एस, और USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hey there! 🎉 Check out our new FreekaaMaal website. It's cool, and you'll love it. Explore now! 🚀
FreeKaaMaal is the place to discover amazing Deals, Offers and freebies curated by our community of shoppers
LOGIN
FreeKaaMaal is the place to discover amazing Deals, Offers and freebies curated by our community of shoppers
REGISTER
FreeKaaMaal is the place to discover amazing Deals, Offers and freebies curated by our community of shoppers
Need help ?
If you have forgotten your password, we can send an email with
instructions to reset it.
Comments
Login to Post Comment