जानिए दिल्ली की इन 5 भूतिया जगहों के बारे में

04 September 23

Ankita

दिलवालों की शहर दिल्ली अपने दिल में भूतों को भी बराबरी का स्थान देता है। हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएँगे जहाँ अँधेरी रात में जाने से आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

संजय वन

दिल्ली के मेहरौली में स्थित संजय वन को दिल्ली की सबसे ज्यादा भूतिया जगहों में गिना जाता है।। वहां रहनेवालों का मानना है की वहां प्रेत आत्माओ का वास होता है जिस कारन रात में एंट्री बंद कर दी जाती है।

दिल्ली कैंटोनमेंट

इस जगह को भी दिल्ली की खौफनाक जगहों में से एक माना जाता है। लोगों का कहना है की यहाँ सफ़ेद साड़ी में एक महिला की आत्मा घूमती है जो रात के वक़्त लोगों से लिफ्ट मांगती है।

फ़िरोज़ शाह कोटला किला

दिल्ली में स्थित कोटला किला भी भूतों का जांगीर माना जाता है। यह किला जिन्नों, आत्माओं और भूतों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करता है जो सूर्यास्त के बाद इस स्थान पर घूमते हैं।

कड़कड़डूमा कोर्ट

ऐसा कहा जाता है कि कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्माओं का एक झुंड रहता है जो सूरज ढलते ही जाग जाता हैं। यहाँ पर कुछ साल पहले कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों में डरावनी गतिविधियाँ भी कैद हुई थी।

उग्रसेन की बावड़ी

लोगों का कहना है कि इस बावड़ी में आने वाले कई लोग अक्सर पानी के पास खींचे चले जाते थे और उन्हें ऐसा महसूस होता था कि वे उसमें डूब रहे हैं और मानों पानी उन्हें उसमें डूबने के लिए बुला रहा हो।

Click Here