आपको जान कर हैरानी होगी की आज से करीब 20 साल पहले अक्षय कुमार के साथ दिव्या खोसला कुमार आ चुकी है फिल्म, “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” में नज़र।
इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार अक्षय कुमार के अपोजिट लीड रोले में देखी गयी थी।
इस फिल्म के पॉपुलर होने के कई कारण थे जिनमे इस फिल्म में अक्षय कुमार के द्वारा बोली गयी शायरियों ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अब के सावन में ये शरारत हमारे साथ हुई.....हमारा घर छोड़ सारे शहर में बरसात हुई।
आओ झुक कर सलाम करे उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है....किस कदर खुशनसीब है वो लोग खून जिनका वतन के काम आता है।
मौत के मंडियों में जाकर अपने बेटों की बलियां दी है....देश ने जब भी एक सर माँगा ...हमने भर भर के झोलियाँ दी है।
आसमानों से कहो अगर हमारी उड़ान देखनी हो तो अपना कद और ऊँचा करले.....हुस्नवालों से कहो की अगर इश्क़ देखना हो तो हमसे आकर मिले।
दुनिया का ऐतबार करे भी तो क्या करे ......आसूं भी अपनी आँख का अपना ना हुआ।